कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा नया इतिहास

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2018 10:54 AM2018-06-28T10:54:33+5:302018-06-28T10:56:57+5:30

Kuldeep Yadav scripts new history by taking 4 wickets against Ireland in 1st T20i | कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा नया इतिहास

कुलदीप यादव

googleNewsNext

डबलिन, 28 जून: रोहित शर्मा और शिखर धवन के दमदार अर्धशतकों और कुलदीप यादव और चहल की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 में आयरलैंड को 76 रन से हरा दिया। 

डबलिन में बुधवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए, टीम इंडिया के लिए रोहित ने 97 और धवन ने 74 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में कुलदीप यादव ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटकते हुए आयरलैंड को 9 विकेट पर 132 के स्कोर पर रोक दिया। 

कुलदीप यादव ने रचा नया इतिहास 

अपनी घातक गेंदबाजी से आयरिश बैटिंग की कमर तोड़ने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में एक नया इतिहास रचा। कुलदीप ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भी चाइनामैन गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के लक्षण संदकन के नाम था, जिन्होंने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे। 

पढ़ें: IND Vs IRE T20: रोहित-कुलदीप का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ भारत की 76 रनों से आसान जीत

कुलदीप ने आयरलैंड के लिए एकमात्र अर्धशतक जमाने वाले जैम्स शैनन (60) के अलावा सिमी सिंह (7), स्टुअर्ट थॉम्पसन (12) और स्टुअर्ट पॉएंटर(7) को पविलियन की राह दिखाई। कुलदीप को साथी स्पिनर चहल का बेहतरीन साथ मिला जिन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 19 रन देकर दो विकेट झटके।

पढ़ें: इंग्लैंड ने टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से हराया, इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी हार

दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भी डबलिन में ही 29 जून को खेला जाएगा। 

Open in app