कुलदीप यादव ने खोला राज, जब ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने 20 साल में पहली बार खोया था आपा, भड़कते हुए कहा, 'मैं पागल हूं क्या, 300 वनडे खेला हूं'

Kuldeep Yadav, MS Dhoni: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि वह अब भी उस दिन को याद करके डर जाते हैं जब धोनी ने 20 साल में पहली पार मैदान पर नाराज हुए थे

By भाषा | Published: April 18, 2020 7:14 AM

Open in App
ठळक मुद्देधोनी गुस्से में नाराज होकर मेरे पास आये और कहा ‘'मैं पागल हूं, 300 वनडे खेला हूं: कुलदीपकुदीप ने कहा, 'टीम बस में उनसे पूछा, 'पहले कभी इतना गुस्सा आया', उन्होंने कहा, '20 साल के नहीं किया गुस्सा'

नई दिल्ली: कुलदीप सिंह आज भी वह दिन याद करके सिहर उठते हैं जब महेंद्र सिंह धोनी ने 20 साल में पहली बार मैदान पर आपा खोया था । बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ 2017 में एक वनडे के दौरान धोनी से करारी फटकार सुननी पड़ी थी।

उन्होंने इंस्टाग्राम चैट के दौरान खेल प्रस्तोता जतिन सप्रू से कहा,‘‘कुसल परेरा ने कवर्स में चौका लगाया था। धोनी भाई विकेट के पीछे खड़े थे और मुझसे फील्डिंग बदलने को कहा। मैंने उनका सुझाव नहीं माना और अगली गेंद पर कुसल ने रिवर्स स्वीप पर चौका लगा दिया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ धोनी गुस्से में नाराज होकर मेरे पास आये और कहा ‘'मैं पागल हूं। 300 वनडे खेला हूं और समझा रहा हूं यहां पे।’’ कुलदीप इतना डर गए कि टीम बस में धोनी से माफी मांगने गए और पूछा कि क्या वह पहले भी इतना नाराज हुए हैं।

उन्होंने कहा,‘‘मैं उस दिन बहुत डर गया था। उस मैच के बाद मैं टीम बस में गया और पूछा क्या पहले इतना गुस्सा कभी आया। उन्होंने कहा, ''बीस साल से गुस्सा नहीं किया है।’’ 

टॅग्स :कुलदीप यादवएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या