कोलकाता नाइट राइडर्सः 2024 में टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया?, मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने केकेआर और शाहरुख खान का साथ छोड़ा

Kolkata Knight Riders: 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाने के साथ एक मजबूत और जुझारू टीम बनाने में मदद करना शामिल है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2025 22:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देनेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर स्थाई और मजबूत प्रभाव छोड़ा है। श्रेयस अय्यर के बिना तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।पंडित को 2023 से पहले केकेआर ने मुख्य कोच नियुक्त किया था।

Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से मंगलवार को अलग होने की घोषणा की। पंडित 2023 आईपीएल सत्र से पहले टीम से जुड़े थे। उनकी देखरेख में केकेआर 2024 में आईपीएल चैंपियन बनीं थी जबकि 2025 में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आयी और वह तालिका में आठवें पायदान पर रही। यह इस लीग में उसके सबसे खराब प्रदर्शन में से एक था। केकेआर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ चंद्रकांत पंडित ने नये अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच नहीं रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं। जिसमें 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाने के साथ एक मजबूत और जुझारू टीम बनाने में मदद करना शामिल है।

उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर स्थाई और मजबूत प्रभाव छोड़ा है। हम उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।’’ भारतीय घरेलू क्रिकेट में सम्मानित नामों में शुमार पंडित को 2023 से पहले केकेआर ने मुख्य कोच नियुक्त किया था। उनके कार्यकाल के पहले साल में टीम नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।

अय्यर चोट के कारण इस सत्र में खेल से दूर रहे थे। इसके अगले साल अय्यर की टीम में वापसी हुई और भारतीय तथा इस फ्रेंचाइजी के दिग्गज गौतम गंभीर मेंटोर के तौर पर टीम से जुड़े।  पंडित के मार्गदर्शन में केकेआर ने न केवल खिताब जीता, बल्कि अपने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अंक और सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट भी हासिल किया। टीम हालांकि 2025 में यह लय बरकरार नहीं रख सकी। टीम 14 लीग मैचों में से सिर्फ में जीत दर्ज कर सकी और अपने आखिरी दो मैच बाकी रहते ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थी। 

टॅग्स :कोलकाता नाइट राइडर्सKKRMadhya Pradesh

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या