केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलकर जड़ा शतक, कान पकड़कर आलोचकों को दिया जवाब

केएल राहुल ने 98 गेंदों में शतक पूरा किया और अनोखे अंदाज में आलोचकों को जवाब दिया।

By सुमित राय | Updated: December 18, 2019 16:53 IST2019-12-18T16:53:08+5:302019-12-18T16:53:08+5:30

KL Rahul smashed century in 98 balls against West Indies and given reply to critics by holding ears | केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलकर जड़ा शतक, कान पकड़कर आलोचकों को दिया जवाब

केएल राहुल 104 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।

Highlightsकेएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेली और 98 गेंदों में शतक पूरा किया।केएल राहुल ने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की।

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार पारी खेली और 98 गेंदों में शतक पूरा किया। केएल राहुल ने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की।

शतक पूरा करने के बाद राहुल ने हेलमेट और बैट को नीचे रखा। इसके बाद उन्होंने दोनों हाथ कान पर लगाए। इसके जरिए उन्‍होंने आलोचकों को जवाब दिया और अपने खिलाफ चल रहे शोर को शांत करने का इशारा किया।

केएल राहुल के वनडे करियर का पहले तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया था। केएल राहुल ने अपने डेब्‍यू मैच में शतक लगाया था। इसके बाद उनका अगला शतक 20 मैच बाद आया था, लेकिन दूसरे और तीसरे शतक के बीच उन्‍होंने केवल 3 मैच खेले।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल 102 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 104 गेंदों में पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.07 रहा। राहुल को अल्‍जारी जोसफ ने रोस्‍टन चेज के हाथों कैच कराया।

Open in app