KL Rahul IPL 2025: 5 रन पर कप्तान रजत पाटीदार ने छोड़ दिया कैच?, घर में राहुल ने की रनों की बारिश और 53 गेंद में कूटे नाबाद 93 रन, देखें वीडियो

KL Rahul IPL 2025:

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2025 11:33 IST2025-04-11T11:31:51+5:302025-04-11T11:33:11+5:30

KL Rahul IPL 2025 live rahul 53 balls 93 runs 7 fours 6 sixes Captain Rajat Patidar dropped catch 5 runs Rahul rained runs home scored unbeaten 93 see video | KL Rahul IPL 2025: 5 रन पर कप्तान रजत पाटीदार ने छोड़ दिया कैच?, घर में राहुल ने की रनों की बारिश और 53 गेंद में कूटे नाबाद 93 रन, देखें वीडियो

file photo

Highlightsमुझे पता था कि कौन से शॉट्स खेलने हैं और मैं अच्छी शुरुआत करना चाहता था।पेचीदा विकेट थी लेकिन 20 ओवर तक विकेट के पीछे रहने से मुझे इसे समझने में मदद मिली। केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

KL Rahul IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 93 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने कहा कि विकेट पेचीदा था, लेकिन 20 ओवर विकेटकीपिंग करने से उन्हें बल्लेबाजी में मदद मिली। जीत के लिये 164 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन इसके बाद राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को जीत तक पहुंचाया। राहुल ने कहा ,‘यह पेचीदा विकेट थी लेकिन 20 ओवर तक विकेट के पीछे रहने से मुझे इसे समझने में मदद मिली। मुझे पता था कि कौन से शॉट्स खेलने हैं और मैं अच्छी शुरुआत करना चाहता था।’

    

उन्होंने कहा ,‘इस तरह के विकेट पर मुझे पता था कि कहां खेलना है। अगर बड़ा छक्का लगाना है तो कहां लगाना है। विकेटकीपिंग से मुझे पता चल रहा था कि बल्लेबाज कहां आउट हो रहे हैं और कहां छक्के लगा रहे हैं। किस्मत ने भी साथ दिया कि मेरा कैच छूटा।’ उन्होंने कहा ,‘यह मेरा मैदान है, मेरा शहर है और मुझे इसके बारे में दूसरों से ज्यादा पता है।

 

मैं अलग अलग तरह के विकेटों पर ढलने की कोशिश करता हूं। मैं अभ्यास में प्रयोग करता हूं। कई बार आउट हो जाता हूं लेकिन इससे मुझे पता चलता है कि कहां एक रन मिलेगा और कहां छह।’ राहुल को यश दयाल की गेंद पर रजत पाटीदार ने उस समय जीवनदान दिया, जब उन्होंने पांच ही रन बनाये थे।

Open in app