ICC World Cup 2019: क्रिकेट इतिहास में जो नहीं हुआ था अब तक, केएल राहुल ने कर दिया वो कारनामा

ICC World Cup 2019: रोहित शर्मा-केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 07, 2019 4:46 PM

Open in App

रोहित शर्मा और केएल राहुल के शतकों की मदद से भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में शनिवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के शतक की मदद से सात विकेट पर 264 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 265 रन बनाए। 

रोहित शर्मा-केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा 94 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल ने 118 गेंदों में 111 रन की पारी खेली।

इसी के साथ राहुल इंग्लैंड में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए। राहुल ने टी20 में नाबाद 101, टेस्ट में 149, जबकि वनडे में 111 रन की पारी खेली है।

भारत फिलहाल नौ मैचों में 15 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो भारत दूसरे स्थान पर आ जाएगा। भारत को शीर्ष पर रहने पर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से और दूसरे स्थान पर रहने पर इंग्लैंड से खेलना होगा।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपकेएल राहुलक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या