केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए खेली धमाकेदार पारी, बनाए इतने रन

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए भारत ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है।

By भाषा | Updated: February 9, 2019 11:24 IST2019-02-09T11:24:42+5:302019-02-09T11:24:42+5:30

KL Rahul finally finds form and scores unbeaten 88 runs as India A dominate England Lions on day two of unofficial Test | केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए खेली धमाकेदार पारी, बनाए इतने रन

केएल राहुल (फाइल फोटो)

वायनाड (केरल), 9 फरवरी। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाबाद 88 रन की बदौलत भारत ए ने शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनिधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट पर 219 रन बना लिए।

इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे, लेकिन राहुल और प्रियंक पंचाल की बदौलत भारत ए अच्छी स्थिति में है। पंचाल 89 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हैं।

नवदीप सैनी के पांच विकेट की मदद से मेजबानों ने लायंस की टीम को दूसरे दिन ज्यादा रन नहीं बटोरने दिए, जिसने पांच विकेट पर 303 रन से खेलना शुरू किया। बेन डकेट (80) के अलावा सैम हेन (61) और विल जैक (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

राहुल ने लायंस के खिलाफ हुई वनडे श्रृंखला में कुछ मैच खेले थे, लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके थे। लेकिन उन्होंने आज सतर्कता से धीमी शुरुआत की और 57 गेंद में 12 रन बनाए।

उन्होंने आराम से खेलना जारी रखा और पंचाल के रूप में उन्हें अच्छा जोड़दार मिला जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े। राहुल ने पारी के शुरू में काफी गेंद छोड़ी लेकिन क्रीज पर डटने के बाद उन्होंने विकेट के चारों ओर शानदार शाट लगाए, जिसमें कुछ बेहतरीन ड्राइव भी शामिल थीं। 

कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर प्रदर्शन काफी खराब रहा था, उन्होंने लांयस के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना सहजता से किया। गुजरात के बल्लेबाज पंचाल ने भी राहुल की तरह स्ट्रोक लगाये जिसमें से कुछ खूबसूरत शॉट रहे।

इससे पहले सैनी ने पहले सत्र में गिरे पांच में से तीन विकेट हासिल किए, जिससे लायंस की टीम का स्कोर छह विकेट पर 321 रन से 340 रन सभी आउट हो गया।

Open in app