KRR ने किया बड़ा बदलाव, टीम के साथ दिखेंगे अब ये नए चेहरे

डेविड हसी और मिल्स दोनों न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के अंतर्गत काम करेंगे।

By भाषा | Updated: October 5, 2019 15:12 IST2019-10-05T15:12:55+5:302019-10-05T15:12:55+5:30

KKR rope in David Hussey, Kyle Mills as Chief Mentor and Bowling Coach | KRR ने किया बड़ा बदलाव, टीम के साथ दिखेंगे अब ये नए चेहरे

KRR ने किया बड़ा बदलाव, टीम के साथ दिखेंगे अब ये नए चेहरे

आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी को मुख्य मेंटोर और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज कायले मिल्स को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। हसी और मिल्स दोनों न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के अंतर्गत काम करेंगे जिन्हें अगले आईपीएल के लिये केकेआर का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, ‘‘डेविड हसी और कायले मिल्स का कोलकाता नाइटराइडर्स परिवार में स्वागत करना शानदार है। उनके पास पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर अपार अनुभव है और हमें पूरा भरोसा है कि उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा।’’

Open in app