IPL 2020: KKR खिलाड़ियों को मिले पूर्व ओलंपिक फर्राटा धावक क्रिस डोनाल्डसन से टिप्स

आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। इस बार ये लीग यूएई में खेली जानी है...

By भाषा | Published: August 24, 2020 9:34 PM

Open in App

पूर्व ओलंपिक फर्राटा धावक क्रिस डोनाल्डसन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के ताकत और अनुकूलन कोच होंगे।

डोनाल्डसन 1996 और 2000 ओलंपिक में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वह 1998 और 2006 राष्ट्रमंडल खेल में भी खेले हैं। वह चार गुणा सौ मीटर रिले टीम का हिस्सा थे और अभी भी उनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

डोनाल्डसन ने ग्रुप वीडियो कॉल के जरिये केकेआर के खिलाड़ियों को ‘बेडरूम वर्कआउट रूटीन’ टिप्स दिये। केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘‘मैं खिलाड़ियों को वह करने के लिये नहीं कह सकता जो मैं नहीं कर सकता। मैने सुना है कि इस साल खिलाड़ियों और कोचों की कमीजें काफी ‘टाइट’ रहने वाली है तो मुझे अपने वजन पर नियंत्रण रखना होगा।’’

डोनाल्डसन ने कहा कि वह अभ्यास का पूरा मजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी अभी डोनाल्डसन को जान रहे हैं। उसने शानदार अभ्यास टिप्स दिये हैं जो थोड़े कठिन है और अगर आपने लंबे समय से अभ्यास नहीं किया है तो उन्हें नहीं कर सकते।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)न्यूज़ीलैंडकोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या