KKR IPL 2025: वरुण चक्रवर्ती-सुनील नारायण की जोड़ी?, विपक्षी टीमों को 8 ओवर झेलना, कोलकाता नाइट राइडर्स को फिर से बनाएंगे चैंपियन

KKR IPL 2025: आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनरों में से एक नारायण ने कहा कि केकेआर उनके लिये परिवार की तरह है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 18:59 IST2025-03-19T18:56:03+5:302025-03-19T18:59:02+5:30

KKR IPL 2025 Varun Chakravarthy-Sunil Narayan pair 8 overs tough opponent teams make Kolkata Knight Riders champions again | KKR IPL 2025: वरुण चक्रवर्ती-सुनील नारायण की जोड़ी?, विपक्षी टीमों को 8 ओवर झेलना, कोलकाता नाइट राइडर्स को फिर से बनाएंगे चैंपियन

file photo

Highlightsसालों में हमने साबित कर दिया है कि हम मिलकर अच्छी गेंदबाजी करते हैं।अपने साथ दूसरे छोर पर उसका होना हमेशा अच्छा लगता है। तीन मैचों में नौ विकेट लेने वाले चक्रवर्ती 2020 से केकेआर का हिस्सा हैं।

KKR IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण ने बुधवार को कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके लौटे वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में टीम के स्पिन आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे । वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला नारायण का केकेआर के साथ यह 14वां सत्र है । उनका मानना है कि बल्लेबाजों को हैरान करने की चक्रवर्ती की क्षमता उनकी गेंदबाजी ईकाई की सफलता की कुंजी होगी । उन्होंने ‘परीमैच’ के लांच के मौके पर चुनिंदा मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ इतने सालों में हमने साबित कर दिया है कि हम मिलकर अच्छी गेंदबाजी करते हैं ।

अपने साथ दूसरे छोर पर उसका होना हमेशा अच्छा लगता है। उसकी गेंदबाजी में एक रहस्य का पुट है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है।’’ चैम्पियंस ट्रॉफी में तीन मैचों में नौ विकेट लेने वाले चक्रवर्ती 2020 से केकेआर का हिस्सा हैं। आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनरों में से एक नारायण ने कहा कि केकेआर उनके लिये परिवार की तरह है।

नारायण ने कहा ,‘‘ यहां आकर अच्छा लग रहा है । मुझे यहां आना बहुत पसंद है । आईपीएल में क्रिकेट का स्तर लगातार कठिन होता जा रहा है । एक भी मैच आसान नहीं होता। आपको अपनी क्षमता पर भरोसा रखना होता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह आईपीएल में मेरा 14वां साल है । मैंने आईपीएल के बाहर भी केकेआर के लिये खेला है । यह मेरे लिये परिवार की तरह है । जब भी मैं नाइट राइडर्स लोगो के साथ खेलता हूं तो मुझे एक जुड़ाव महसूस होता है ।’’ 

Open in app