केविन पीटरसन ने दिया पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब, कहा, 'आपकी लीडरशिप भी काफी विस्फोटक है'

Kevin Pietersen, PM Modi: केविन पीटरसन ने भारतीय फैंस के नाम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जारी किया हिंदी में संदेश, पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए उन्हें बताया विस्फोटक बल्लेबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 21, 2020 11:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देकेविन पीटरसन के कोरोना पर हिंदी के संदेश पर पीएम मोदी ने कहा उन्हें विस्फोटक बल्लेबाजपीटरसन को हिंदी में ट्वीट लिखने में श्रीवत्स गोस्वामी ने की मदद, बताया उन्हें अपना हिंदी टीचर

कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते हुए खतरे के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने भारतीय फैंस को हिंदी में संदेश शेयर करके सबका दिल जीत लिया था। 

पीटरसन ने इस वायरस के दुनिया भर में बढ़ते खतरे के बीच भारतीय नागरिकों के नाम हिंदी में साझा अपने संदेश में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को देशवासियों से कोरोना से निपटने के लिए रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की अपील की थी।

पीटरसन ने भारतीयों से की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिंदी में अपील 

पीटरसन ने हिंदी में शेयर किए अपने संदेश में पीएम मोदी की इस अपील को मानने की सलाह दी। उन्होंने लिखा, 'नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपने-अपने सरकार की बात का निर्देश करें और कुछ दिनों के लिए घर में ही रहें, ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार। मेरे हिंदी टीचर-श्रीवत्स गोस्वामी।'

पीटरसन को हिंदी लिखने में मदद बंगाल के विकेटकीपर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम में पीटरसन के साथी खिलाड़ी  श्रीवत्स गोस्वामी ने की। पीएम मोदी ने कहा पीटरसन को विस्फोटक बल्लेबाज, मिला शानदार जवाब

पीटरसन के इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए लिखा, 'विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से उबारा, वह हमसे कुछ कहना चाहते हैं। हम सब भी कोरोना वायरस की लड़ाई में साथ आएंगे। #IndiaFightsCorona'

पीएम मोदी के इस ट्वीट के जवाब में पीटरसन ने लिखा, 'शुक्रिया मोदी जी, आपकी लीडरशिप भी बहुत विस्फोटक है।'

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस घातक वायरस का असर दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताओं पर पड़ा है। आईपीएल 2022 15 अप्रैल तक स्थगित हो चुका है, जबकि ओलंपिक 2020 पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। 

टॅग्स :केविन पीटरसननरेंद्र मोदीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या