केन्या ने टी20 मैच में ठोक डाले 270 रन, फिर भी इसलिए नहीं मिली रिकॉर्ड बुक में जगह

Kenya: केन्या ने वर्ल्ड टी20 क्वॉलिफायर में रवांडा के खिलाफ एक टी20 मैच में 270 रन ठोक डाले

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 11, 2018 11:42 AM

Open in App

केन्या ने वर्ल्ड टी20 क्वॉलिफायर में अपनी जोरदार बैटिंग से टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि केन्या की बदकिस्मती ये रही कि ये फिर भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं हुआ। केन्या ने रवांडा के खिलाफ गाहांगा स्टेडियम, रवांडा में खेले गए वर्ल्ड टी20 क्वॉलिफायर अफ्रीका बी के मैच पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन ठोक डाले। 

इस बड़े स्कोर में केन्या की तरफ से किसी बल्लेबाज ने शतक तो नहीं ठोका लेकिन चार बल्लेबाजों ने जोरदार अर्धशतक जमाए। केन्या के बल्लेबाजों ने इस मैच में 20 छक्के और 21 चौके जड़ते हुए 20 ओवर में 270 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन फिर भी ये टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नहीं बना सका।   

270 रन बनाकर भी क्यों नहीं दर्ज हुआ केन्या का रिकॉर्ड?

आईसीसी ने अप्रैल 2018 में घोषणा की थी कि वह अपने 104 असोसिएट्स देशों के टी20 इंटरनेशनल का दर्जा देगी, जिनकी संख्या वर्तमान में  18 है। लेकिन आईसीसी का ये नया नियम 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगा। हालांकि आईसीसी द्वारा अपने असोसिएट्स के टी20 खेलने वाले देशों का दर्जा देने का नियम महिला क्रिकेट के लिए 1 जुलाई 2018 से प्रभावी हो गया है।

पढ़ें: जब धोनी ने कुलदीप पर भड़कते हुए कहा था, 'क्या मैं पागल हूं यहां पे? 300 वनडे खेला हूं'

तो इसका मतलब है कि केन्या ने भले ही 20 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए लेकिन उसका स्कोर टी20 इंटरनेशनल तो छोड़िए टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड के तौर पर भी दर्ज नहीं होगा। संयोग से ये मैच 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का क्वॉलिफायर मैच था। वर्ल्ड टी20 क्वॉलिफायर अफ्रीका बी से दो टॉप टीमें एक और टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई करेंगी जहां से वे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।

पढ़ें: मुंबई रणजी कोच के पद की दौड़ में कई खिलाड़ी, सबसे आगे है इन तीन खिलाड़ियों के नाम

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 2016 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट पर 263 रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है जिसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल की नाबाद 175 रन की पारी की बदौलत आईपीएल में 5 विकेट पर 263 रन का स्कोर खड़ा किया था।

टॅग्स :टी20आईसीसीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या