इस युवा बल्लेबाज को मिली इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह, पर छोड़नी पड़ी अकाउंटेंसी की परीक्षा

Keaton Jennings: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज केटन जेनिंग्स को टेस्ट खेलने के लिए अपने अकाउंटेंसी के कुछ पेपर छोड़ने पड़े हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 1, 2018 11:51 AM2018-06-01T11:51:21+5:302018-06-01T11:51:21+5:30

Keaton Jennings misses accountancy exam to play for england in 2nd Test vs Pakistan | इस युवा बल्लेबाज को मिली इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह, पर छोड़नी पड़ी अकाउंटेंसी की परीक्षा

केटन जेनिंग्स

googleNewsNext

नई दिल्ली, 01 जून: इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज केटन जेनिंग्स को पाकिस्तान के खिलाफ 1 जून से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता था। ऐसे में इंग्लैंड के लिए सीरीज बचाने के लिए दूसरा टेस्ट जीतने हर हाल में जरूरी हो गया है। इसी को देखते हुए इंग्लैंड ने मार्क स्टोनमैन की जगह 25 वर्षीय केटन जेनिंग्स को टीम में शामिल किया है।

टेस्ट खेलने के लिए छोड़ेंगे अकाउंट्स के पेपर 

करीब एक साल पहले इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेले जेनिंग्स को एक तरफ तो टेस्ट टीम में वापसी  की खुशी मिली लेकिन इसकी वजह से उन्हें अपना अकाउंटेसी का पेपर छोड़ना पड़ा। जेनिंग्स के मुताबिक, वह अकाउंटेंसी की डिग्री कर रहे हैं, जिसके अभी पांच मॉड्यूल टेस्ट बाकी हैं। लेकिन उन्हें अपने कुछ पेपर छोड़ने पड़े क्योंकि क्रिकेट की वजह से वह इसके लिए तैयारी नहीं कर पाए हैं। 

कौन हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज केटन जेनिंग्स 

केटन जेनिंग्स ने अपना टेस्ट डेब्यू 2016 में भारत के खिलाफ किया था और अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा था। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ छह टेस्ट खेलकर ही टीम से बाहर हो गए। जेनिंग्स ने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगस्त 2017 में खेला था। 

जेनिंग्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 294 रन बनाए हैं। वहीं अपने 102 प्रथम श्रेणी मैचों में जेनिंग्स ने 16 शतकों और 20 अर्धशतकों की बदौत 5830 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित जेनिंग्स ने कहा, 'इंग्लैंड की जर्सी में खेलना हमेशा ही सम्मान की बात है, मुझे उम्मीद है कि मैं प्रभाव छोड़ूं सकता हूं।'

Open in app