क्रिकेट मैदान पर बड़ा हादसा, गर्दन में बॉल लगने से बल्लेबाज की मौत

By भाषा | Updated: July 12, 2019 15:16 IST2019-07-12T15:16:42+5:302019-07-12T15:16:42+5:30

Kashmir cricketer dies after getting hit by ball during a match | क्रिकेट मैदान पर बड़ा हादसा, गर्दन में बॉल लगने से बल्लेबाज की मौत

क्रिकेट मैदान पर बड़ा हादसा, गर्दन में बॉल लगने से बल्लेबाज की मौत

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मैच के दौरान गर्दन पर गेंद लगने से 11 जुलाई को एक क्रिकेटर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले का रहने वाला जहांगीर अहमद वार अनंतनाग में एक क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहा था।

अंडर-19 का ये टूर्नामेंट सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें 11 साल का जहांगीर बल्लेबाजी कर रहा था। जहांगीर ने सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे। शॉर्ट पिच डिलीवरी पर पुल शॉट लगाने की कोशिश में जहांगीर चूक गया और गेंद सीधे उसकी गर्दन पर लगी। जहांगीर मैदान पर गिर पड़ा। इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने क्रिकेटर की मौत पर दुख जताया है और उसके परिवार के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। अपने शोक संदेश में मलिक ने परिवार के प्रति हमदर्दी जताई।

Open in app