कामरान अकमल ने 147 गेंदों में ठोकी डबल सेंचुरी, रचा नया इतिहास

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 147 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 4, 2018 10:36 AM2018-01-04T10:36:51+5:302018-01-04T10:42:42+5:30

Kamran Akmal scores Domestic One-Day double century | कामरान अकमल ने 147 गेंदों में ठोकी डबल सेंचुरी, रचा नया इतिहास

कामरान अकमल ने ठोका दोहरा शतक

googleNewsNext

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक घरेलू वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। कामरान अकमल ने बुधवार को पाकिस्तान में घरेलू वनडे कर के दौरान महज 147 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़ी और वह लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज और तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। अकमल से पहले पाकिस्तान के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में मोहम्मद अली (207) और खालिद लतीफ (204*) ने दोहरे शतक जड़े हैं। साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।

कामरान ने खेली 148 गेंदों पर 200 रन की तूफानी पारी
कामरान ने ये कमाल पावर डिवलेपमेंट अथॉरिटी (WAPDA) के लिए हबीब बैंक लिमिटेड (HBL) के खिलाफ खेलते हुए किया। HBL ने पहले खेलते हुए WAPDA को जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य दिया। 

जवाब में WAPDA ने कप्तान कामरान अकमल की 148 गेंदों में 27 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 200 रन की जोरदार पारी खेली। दोहरा शतक जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर कामरान आउट हो गए। कामरान के अलावा सलमान बट ने भी WAPDA के लिए 59 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से WAPDA ने 315 रन का लक्ष्य आसानी से 46वें ओवर में ही हासिल कर लिया। 

पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे 35 वर्षीय कामरान अकमल हाल के दिनों में जबर्दस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने हाल ही में नेशनल टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक 432 रन बनाए थे और इसी टूर्नामेंट के दौरान 150 रन की पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे।  

Open in app