Kamran Akmal: 268 मैच और 6871 रन, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास, आईपीएल 2008 में इस टीम के लिए कर चुके हैं कमाल, पाक बोर्ड ने दी ये जिम्मेदारी

Kamran Akmal: पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने 6871 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 08, 2023 9:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देकामरान अकमल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ 6 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था।विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था। 

Kamran Akmal: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किए जाने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने 6871 रन बनाए।

कामरान अकमल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ 6 मैच खेल चुके हैं। कामरान ने कहा कि उन्होंने कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है और इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक बार कोचिंग में जाने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हो।’’

पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था और विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था। 

पाकिस्तान के क्रिकेटर आसिफ अफरीदी पर दो साल का प्रतिबंध

एक बार पाकिस्तान की टीम में चुने गए बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाये जाने के बाद मंगलवार को दो साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी पर यह प्रतिबंध 22 सितंबर 2022 से शुरू माना जाएगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था।

आसिफ को आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया था लेकिन उसे राष्ट्रीय टीम की तरफ से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आसिफ ने 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 118 विकेट लिए हैं।

टॅग्स :कामरान अकमलपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसीIPLराजस्थान रॉयल्सपाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या