इस भारतीय बल्लेबाज का तूफान, एक ही मैच में 13 छक्कों के साथ 56 गेंदों में ठोके 134 रन, फिर झटके 8 विकेट

K Gowtham: कर्नाटक के ऑलराउंडर के गौतम ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में अपने जबर्दस्त खेल से मचाया तहलका, 56 गेंदों में ठोके 134 रन, फिर झटके 8 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 24, 2019 10:03 AM

Open in App
ठळक मुद्देके गौतम ने केपीएल के एक ही मैच में जड़ा तूफानी शतक फिर लिए 8 विकेट भीगौतम ने 56 गेंदों में ठोके 134 रन और फिर 15 रन देकर लिए 8 विकेटगौतम ने बनाया केपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड

ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने शुक्रवार को कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में अपने जबर्दस्त ऑलराउंड खेल से तहलका मचाया और वह कारनामा किया, जो कभी नहीं हुआ था।

गौतम ने बेल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए शिवामोगा लायंस के खिलाफ पहले तो महज 56 गेंदों में 134 रनों की तूफानी पारी खेली और इसके बाद 15 रन देकर 8 विकेट भी झटक लिए। 

गौतम ने 13 छक्के जड़ते हुए ठोके 56 गेंदों में 134 रन

बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में बेल्लारी टस्कर्स ने 30 वर्षीय गौतम को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर तीसरे नंबर पर भेजा और उन्होंने महज 39 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो केपीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक है। 

गौतम ने अपनी 56 गेंदों की पारी में 13 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए 134 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। ये केपीएल में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी है। 

उन्होंने अपनी इस पारी में 13 छक्के लगाए जो केपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने 106 रन बाउंड्रीज से बनाए जो केपीएल में नया रिकॉर्ड है।

उनकी इस जोरदार पारी की मदद से बेल्लारी टस्कर्स ने 17 ओवर (बारिश की वजह से ओवर घटे) में 203/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।

गेंदबाजी में भी गौतम का कमाल, झटके 8 विकेट

इसके बाद गौतम ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में महज 15 रन देकर शिवामोगा लायंस के 8 विकेट झटक लिए। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे शिवमोगा लायंस की टीम 16.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गए और बेल्लारी ने ये मैच 70 रन से जीत लिया।  

रिकॉर्ड बुक में नहीं बना सके जगह

ये टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन होता, लेकिन इस लीग के मैचों को टी20 क्रिकेट के तौर पर आधिकारिक मान्यता प्राप्त नहीं है। 

हाल ही में वाइटिलिटी ब्लास्ट टी20 मैच में बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ लीसेस्टरशर के कप्तान क्रेग एकरमैन ने 18 रन देकर 7 विकेट लेते हुए टी20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि गौतम ने इस मैच में 8 विकेट लिए, लेकिन मान्यता प्राप्त न होने की वजह से रिकॉर्ड बुक में जगह नहीं बना सके।

टॅग्स :कृष्णप्पा गौतम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या