ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने युवा खिलाड़ियों को दी सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह, जानिए क्यों

Justin Langer: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे वह निगेटिव बातों का सामना करने से बच सकते हैं

By भाषा | Published: August 13, 2020 08:39 PM2020-08-13T20:39:00+5:302020-08-13T20:39:00+5:30

Justin Langer Urges Younger Sportspersons to Avoid Social Media | ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने युवा खिलाड़ियों को दी सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह, जानिए क्यों

जस्टिन लैंगर ने कहा कि सभी युवा खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsअगर मैं युवा खिलाड़ियों को कोई सलाह दूंगा, यही सलाह दूंगा जो चर्चित है कि ‘जीरो सोशल मीडिया’: लैंगर मैं नहीं चाहता कि कोई भी अजनबी मुझे आकर कहे कि मैं कितना अच्छा हूं या बुरा हूं: लैंगर

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। सोशल नेटवर्किंग साइट के आने से दुनिया भर के खिलाड़ियों को कभी-कभार गाली गलौज और धमकी वाले ऑनलाइन संदेशों का सामना करना पड़ता है और लैंगर का मानना है कि इससे बचने का एकमात्र तरीका है कि सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहो।

चार्ली वेबस्टर के ‘माई स्पोर्टिंग माइंड’ पोडकास्ट के दौरान 49 वर्षीय ने कहा, ‘‘अगर मैं युवा खिलाड़ियों को कोई सलाह दूंगा, बल्कि मैं उस किसी भी व्यक्ति को यही सलाह दूंगा जो चर्चित है कि ‘जीरो सोशल मीडिया’ (सोशल मीडिया से बिलकुल दूर रहो)।’’

लैंगर ने बताया, क्यों चर्चित लोगों को रहना चाहिए सोशल मीडिया से दूर

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई भी अजनबी मुझे आकर कहे कि मैं कितना अच्छा हूं और सबसे अहम चीज है कि मैं नहीं चाहूंगा कि अजनबी आकर मुझे बतायें कि मैं कितना बुरा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अच्छा खेल रहा हूं या बुरा खेल रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि अजनबी मुझे यह सब बतायें।’’

लैंगर ने कहा, ‘‘मैं यह जरूर चाहूंगा कि जिन लोगों का मैं सम्मान करता हूं, मेरे परिवार वाले और दोस्त, वे ऐसा करें। ’’ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा था और हाल में उन्होंने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दौरान ‘बायो बबल’ का उल्लंघन किया था, तब भी इंस्टाग्राम पर उन्हें भद्दी टिप्पणी का सामना करना पड़ा।

लैंगर ने कहा कि वह यह देखकर हैरान हो गये कि उनकी टीम को पिछले साल विश्व कप और एशेज के दौरान ऑनलाइन गाली दी गयी। 

 

Open in app