खेल को जारी रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को देनी होंगी कुर्बानियां, करने होंगे समझौते: जस्टिन लैंगर

Justin Langer: कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान खेल को जारी रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुर्बानियां देनी होंगी और समझौते करने पड़ेंगे

By भाषा | Published: August 20, 2020 03:58 PM2020-08-20T15:58:02+5:302020-08-20T15:59:14+5:30

Australian Cricket need to make sacrifices to keep game going: Justin Langer | खेल को जारी रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को देनी होंगी कुर्बानियां, करने होंगे समझौते: जस्टिन लैंगर

कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान खेल को जारी रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुर्बानियां देनी होंगी (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsहम अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे क्योंकि हमें क्रिकेट खेलना है: लैंगरघरेलू क्रिकेट में भी कई बदलाव होंगे। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उससे भी बाहर रह सकते हैं: लैंगर

सिडनी: मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ कुर्बानियां देनी होंगी मसलन अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुछ स्टार खिलाड़ियों का नहीं होना और घरेलू स्पर्धाओं में कुछ समझौते हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम चार से 16 सितंबर तक वनडे और टी20 सीरीज खेलने रविवार को इंग्लैंड रवाना होगी। लैंगर का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फोकस अंतरराष्ट्रीय मैचों पर रहना चाहिये जो देश में क्रिकेट की सेहत के लिये जरूरी है।

खिलाड़ियों को परिवारों से दूर रहने जैसे त्याग करने होंगे: लैंगर

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे क्योंकि हमें क्रिकेट खेलना है। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शायद परिवार के साथ रहने को तरजीह देकर क्रिकेट से दूर रहें। ऐसे समझौते करने पड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू क्रिकेट में भी कई बदलाव होंगे। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उससे भी बाहर रह सकते हैं। हमें बड़ी टीमें चुननी होंगी क्योंकि खिलाड़ी भीतर-बाहर नहीं हो सकते। घरेलू क्रिकेट की लागत कम करनी होगी और मैचों की संख्या में भी कटौती करनी पड़ेगी।’’

Open in app