भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया!

पिछले सत्र में पांच घरेलू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को आजमाया था...

By भाषा | Published: September 21, 2020 04:27 PM2020-09-21T16:27:34+5:302020-09-21T16:27:34+5:30

Langer mindful of 'hub life' as Australia prepares for long summer | भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया!

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया!

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिया है कि भारतीय टीम साल के अंत में जब चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनके देश का दौरा करेगी तब वे जांचे-परखे खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे और शेफील्ड शील्ड में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ही टीम में बदलाव होगा।

न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च के बाद यह भारत की पहली शृंखला होगी और इसके तीन दिसंबर से शुरू होने का कार्यक्रम है लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर थोड़ा भ्रम है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग नियम हैं। लैंगर ने सोमवार को एडीलेड से एएपी से कहा, ‘‘हम पिछले 12 से 18 महीने में शानदार टेस्ट क्रिकेट खेल पाए हैं। फिलहाल हम दुनिया की नंबर एक टीम हैं और इसके कई कारण हैं।’’

लैंगर का बयान संकेत है कि वह भारत के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ियों को उतारना चाहते हैं। पिछले सत्र में पांच घरेलू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को आजमाया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दिमाग में अभी तय है कि पहले टेस्ट की टीम क्या होगी लेकिन यह देखना रोमांचक होगा कि कोई और दावेदारी पेश करता है या नहीं।’’ लैंगर ने कहा, ‘‘अगर कोई बेहद मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है (शेफील्ड शील्ड से) तो हम उसकी अनदेखी नहीं कर सकते।’’

Open in app