जोंटी रोड्स ने ऋषिकेश में लगाई 'पवित्र' गंगा नदी में डुबकी, तस्वीर शेयर कर बताए इसके फायदे

Jonty Rhodes: अपने जमाने के स्टार फील्डर रहे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने ऋषिकेश में गंगा नदी में डुबकी लगाने की तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया में साझा की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 5, 2020 10:42 AM2020-03-05T10:42:01+5:302020-03-05T10:42:01+5:30

Jonty Rhodes Takes A Dip In The Ganges In Rishikesh, shares pic on twitter | जोंटी रोड्स ने ऋषिकेश में लगाई 'पवित्र' गंगा नदी में डुबकी, तस्वीर शेयर कर बताए इसके फायदे

जोंटी रोड्स ने ऋषिकेश में गंगा नदी में लगाई डुबकी

googleNewsNext
Highlightsजोंटी रोड्स 2009 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच रह चुके हैंरोड्स को क्रिकेट इतिहास के महानतम फील्डरों में से एक माना जाता है

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स का भारत से काफी करीबी नाता रहा है। वह कई सालों तक बतौर कोच आईपीएल टीमों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रोड्स ने बुधवार को हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल ऋषिकेश में गंगा नदी में डुबकी लगाई और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। 

रोड्स ने गंगा में डुबकी लगाते हुए अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पवित्र गंगा के ठंडे पानी में डुबकी लगाने के भौतिक और आध्यात्मिक दोनों लाभ हैं।' #मोक्ष #ऋषिकेश #इंटरनेशनलयोगफेस्टिवल।'

किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच हैं रोड्स

माना जा रहा है कि ये 50 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी 29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भारत आया है। जोंटी रोड्स वर्तमान में आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच हैं। पंजाब से पहले रोड्स 2009 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के कोच रहे थे। रोड्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस की तीन खिताबी जीत के अभियान का भी हिस्सा रहे।

रोड्स ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा

रोड्स ने 2016 में भारत में पैदा हुई उनकी बेटी का नाम इंडिया रखा था। रोड्स ने तब कहा था, 'मैंने यहां काफी समय बिताया है, मुझे भारत के बारे में जो पसंद है वो है उसकी मिश्रित संस्कृति, विरासत और परंपरा। ये बहुत ही आध्यात्मिक देश है, बहुत ही आगे सोचने वाला देश। मुझे ये संयोजन पंसद है। आपको जीवन का सही संतुलन बनाना पड़ता है।'

दिसंबर 2019 में पंजाब की टीम के फील्डिंग कोच बने रोड्स, आईपीएल 2020 के सीजन के लिए इस टीम के कोचिंग स्टाफ में अनिल कुबले, कोर्टनी वॉल्श, सुनील जोशी और जॉर्ज बेली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे।

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी, जो 2008 में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से 2014 के फाइनल में कोलकाता से हारी थी।

Open in app