जोफ्रा आर्चर के स्पैल ने पोंटिंग को दिलाई 2005 सीरीज की याद, जब उनके गाल से निकलने लगा था खून

Ricky Ponting: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि जोफ्रा आर्चर के स्पैल ने उनको 2005 सीरीज की याद दिला दी, जिसमें गेंद से उनके गाल पर चोट लग गई थी

By भाषा | Published: August 18, 2019 05:00 PM2019-08-18T17:00:12+5:302019-08-18T17:00:12+5:30

Jofra Archer fiery spell reminds me of 2005, says Ricky Ponting | जोफ्रा आर्चर के स्पैल ने पोंटिंग को दिलाई 2005 सीरीज की याद, जब उनके गाल से निकलने लगा था खून

स्टीव स्मिथ के गर्दन के पीछे लगी जोफ्रा आर्चर की तेज बाउंसर

googleNewsNext

लंदन, 18 अगस्त: रिकी पोंटिंग ने कहा है कि लॉर्ड्स पर दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोफ्रा आर्चर के स्पैल ने उन्हें 2005 की सीरीज की याद दिला दी जिसमें इसी स्टेडियम में उनके गाल पर चोट लग गयी थी और खून बह रहा था।

शनिवार को आर्चर का तेज बाउंसर स्टीव स्मिथ की गर्दन पर लगा जिससे वह जमीन पर गिर गये। पोंटिग ने इसकी तुलना 2005 एशेज सीरीज में गेंदबाजी कर रहे इंग्लैंड के स्टीव हार्मिसन के स्पैल से की जिसमें उसने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को हिट करने के बाद पूर्व कप्तान का गाल चोटिल कर दिया था जिससे खून निकल रहा था।

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘उस दिन (2005 श्रृंखला) की सुबह और बीती रात की घटनाओं से कुछ यादें ताजा हो गयीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है जब मुझे गेंद लगी थी। मुझे लगता है कि वॉनी (इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन) ने अपने खिलाड़ियों से कहा था, ‘कोई भी उससे जाकर बात नहीं करेगा और पूछेगा कि क्या वह ठीक है’ जिससे मुझे कोई परेशानी नहीं थी क्योंकि मुझे दर्द हो रहा था और मैं उन्हें वहां से हटने के लिये ही कहता।’’ 

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 80 रन पर खेल रहे स्टीव स्मिथ को आर्चर की गेंद गर्दन के पीछे लगने से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था, लेकिन उन्होंने एक घंटे के अंदर ही वापसी करते हुए तीन चौके ज़ड़े और अपने शतक से आठ रन दूर 92 के स्कोर पर आउट हुए।

Open in app