ICC ने अप्रैल फूल पर फैंस को दिया कोहली चैलेंज, जिमी नीशम ने मजेदार अंदाज में कर दिया ट्रोल

Jimmy Neesham: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम ने अप्रैल फूल पर कोहली और केएल राहुल के चैलेंज को लेकर आईसीसी को मजेदार कमेंट से कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 01, 2020 3:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देजिमी नीशम को किंग्स इलेवन पंजाब पर आईपीएल 2020 में है खेलनाआईपीएल 2020 को कोरोना की वजह से 15 अप्रैल तक किया गया स्थगित

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने अप्रैल फूल के अवसर पर आईसीसी द्वारा फैंस से केएल राहुल की तस्वीरें शेयर करते हुए उनमें से विराट कोहली का चेहरा पहचाने की बात पर उसे ट्रोल कर दिया।

अप्रैल फूल के मौके पर आईसीसी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फैंस से मजेदार सवाल पूछा। केएल राहुल की कई तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा, 'क्या आप केएल राहुल के इस समुद्र में विराट कोहली को पहचान सकते हैं?' 

जिमी नीशम ने आईसीसी को मजेदार अंदाज में किया ट्रोल

नीशम ने आईसीसी के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'आप लोग सच में प्लॉट चूक गए।' खुद केएल राहुल ने भी इस पोस्ट पर इमोजी बनाते हुए कमेंट किया है।

जिमी नीशम आईपीएल में 2014 के बाद से पहली बार खेलने वाले थे। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस साल का आईपीएल 2020 के 15 अप्रैल तक टलने से उनका ये इंतजार लंबा खिंच गया है।  

कोरोना वायरस की वजह से न केवल आईपीएल बल्कि टोक्यो ओलंपिक समेत दुनिया भर के ज्यादातर इवेंट स्थगित या रद्द हो गए हैं। इस घातक वायरस से दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 8.50 को पार कर गई है, जबकि इसके मृतकों की संख्या 38 हजार को पार कर गई है।

टॅग्स :जेम्स (जिमी) नीशमआईसीसीविराट कोहलीकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या