World Cup में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को गुमराह करेंगे बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ने जताया भरोसा

बुमराह को सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया था और महान डेनिस लिली के पूर्व साथी थॉमसन ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

By सुमित राय | Published: May 21, 2019 08:53 AM2019-05-21T08:53:44+5:302019-05-21T08:53:44+5:30

Jeff Thomson feels Jasprit Bumrah can burn opposition with pace in ICC World Cup | World Cup में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को गुमराह करेंगे बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ने जताया भरोसा

थॉमसन ने कहा, ‘‘बुमराह वास्तव में अच्छा गेंदबाज है।

googleNewsNext
Highlightsजैफ थॉमसन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं।बुमराह ने हाल ही आईपीएल में मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।थॉमसन के अनुसार बुमराह के अलावा रबादा पर विश्व कप के दौरान निगाहें टिकी रहेंगी।

एक जमाने में अपनी तेजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले जैफ थॉमसन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं, जिनको लेकर उन्हें लगता है कि उनमें अपनी तेजी से विरोधी टीम को तहस नहस करने की क्षमता है। बुमराह को सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया था और महान डेनिस लिली के पूर्व साथी थॉमसन ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मैलकम मार्शल के साथ सत्तर के दशक में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे थॉमसन ने कहा, ‘‘बुमराह वास्तव में अच्छा गेंदबाज है। वह ऐसा गेंदबाज है जो जितनी अधिक गेंदबाजी करता है उतना ही बेहतर परिणाम हासिल करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास विरोधी टीम को तहस नहस करने के लिए पर्याप्त तेजी है। वह अपनी गति में बदलाव करता है और उसकी गेंदों को समझना मुश्किल है। मैंने नहीं देखा कि बल्लेबाज उसकी गेंदों को अच्छी तरह से समझ रहे हों। उसका एक्शन हटकर है और इससे अंतर पैदा होता है।’’

थॉमसन के अनुसार बुमराह के अलावा कगीसो रबादा ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर विश्व कप के दौरान निगाहें टिकी रहेंगी।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने हाल ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह ने इस साल आईपीएल में खेले 16 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए और 370 गेंदों में सिर्फ 409 रन दिए। बुमराह का इस साल आईपीएल में 20 रन देकर तीन विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Open in app