Highlightsइंग्लैंड के गस एटकिंसन, शोएब बशीर और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या पर हैं। 2024 में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
Jasprit Bumrah IND vs NZ: बूम-बूम बुमराह जैसा कोई नहीं? बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह 2024 कैलेंडर वर्ष में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने टॉम ब्लंडेल को आउट कर लाल गेंद प्रारूप में 2024 का अपना 39वां विकेट लिया। यह तेज गेंदबाज 15 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचा। बुमराह ने टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 38 विकेट हैं और उनके साथ इंग्लैंड के गस एटकिंसन, शोएब बशीर और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या पर हैं। 2024 में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
Jasprit Bumrah IND vs NZ: 2024 में लिए गए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
39*-जसप्रीत बुमराह (भारत)
38* - रविचंद्रन अश्विन (भारत)
38 - गस एटकिंसन (इंग्लैंड)
38 - प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)
38-शोएब बशीर (इंग्लैंड)।
2024 में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 45 रन देकर 6 विकेट है। जसप्रीत बुमराह ने 2024 में एक बार फिर से 6 विकेट निकाला था। जनवरी में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 61 रन देकर 6 विकेट निकाला। बुमराह ने आईसीसी टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को चैंपियन बनाया था।
सरफराज खान (नाबाद 70) और विराट कोहली (70) के बीच तीसरे विकेट के लिए 163 गेंद में 136 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने तीन मैच की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचा कर मजबूत वापसी की।
टीम को हालांकि दिन की आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने से झटका लगा जो अपनी 102 गेंद की पारी के दौरान टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। ग्लेन फिलिप्स (36 रन पर एक विकेट) की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों पर चली गयी।
उन्हें दूसरे छोर से सरफराज का अच्छा साथ मिला था जिन्होंने 70 गेंद की तेजतर्रार नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है। इससे पहले दिन के दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी।
रचिन रविंद्र ने 157 गेंद में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 134 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने टिम साउथी (65) के साथ साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर मैच पर दबदबा कायम किया। साउथी ने 73 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये। मैच में बने रहने के लिए भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी।
कप्तान रोहित शर्मा (52) और युवा यशस्वी जायसवाल (35) की जोड़ी ने ऐसा ही किया। दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए चाय के विश्राम टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। रोहित इस दौरान फ्लिक कर शानदार चौके जड़े तो वही जायसवाल ने कवर क्षेत्र में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। दिन के आखिरी सत्र में एजाज पटेल (70 रन पर दो विकेट) ने भारत को दो बड़े झटके दिये।