IPL 2018: गेल के साथ खेलेगा कश्मीर का सिक्यॉरिटी गार्ड, इनके छक्कों की दीवानी है पूरी घाटी

मंजूर डार को कश्मीर के लोग तब पहचानने लगे जब उन्होंने स्थानीय मैचों में लंबे-लंबे छक्के लगाने शुरू किए।

By विनीत कुमार | Updated: January 29, 2018 15:29 IST2018-01-29T15:23:07+5:302018-01-29T15:29:41+5:30

jammu kashmir security guard manzoor ahmad dar in ipl for kings eleven punjab | IPL 2018: गेल के साथ खेलेगा कश्मीर का सिक्यॉरिटी गार्ड, इनके छक्कों की दीवानी है पूरी घाटी

जम्मू कश्मीर के मंजूर अहमद

कश्मीर के एक छोटे से गांव से निकलकर विजय हजार ट्रॉफी और फिर रणजी में अपनी काबिलियन साबित कर चुके मंजूर अहमद डार अब किंग्स इलेवन पंजाब के ड्रिसंग रूम का हिस्सा बनने को तैयार हैं। मंजूर को दो दिन चले आईपीएल-2018 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है।किंग्स इलेवन ने मंजूर अहमद को 20 लाख में खरीदा है।

मंजूर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सोनावारी इलाके से हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मंजूर स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और फिर परिवार की जरूरतों को देखते हुए उन्हे श्रीनगर में एक कार शोरूम के लिए सिक्यॉरिटी गार्ड की नौकर भी की। 

जम्मू-कश्मीर से आईपीएल के लिए चुने गए एकमात्र खिलाड़ी

मंजूर जम्मू-कश्मीर से एकमात्र खिलाड़ी रहे जिसे किसी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के लिए खरीदा। इस नीलामी में कश्मीर के परवेज रसूल और उमर नजीर का नाम था। हालांकि, उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

कश्मीर के 'सिक्सर मैन' 

अपनी 6 फुट और 2 इंच की दमदार कदकाठी के कारण इलाके में 'पांडव' के नाम से पहचाने जाने वाले मंजूर ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने पिछले ही साल विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए डेब्यू किया। मंजूर डार के पिता पेशे से एक मजदूर हैं।

मंजूर डार को लोग इलाके में तब पहचानने लगे जब उन्होंने स्थानीय मैचों में लंबे-लंबे छक्के लगाने शुरू किया। इसके बाद उन्हें कश्मीर का 'सिक्सर मैन' कहा जाने लगा।

उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई

मंजूर डार के आपीएल के लिए खरीदे जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, 'बधाई और टूर्नामेंट के लिए ऑल द बेस्ट। आपको खेलते देखने के लिए उत्साहित हूं।'


Open in app