NZvs SL: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग से मचाया तहलका, एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले 34 रन

James Neesham: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में जेम्स नीशम ने अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचा दिया है, महज 13 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से ठोके 47 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 3, 2019 11:26 AM2019-01-03T11:26:04+5:302019-01-03T15:29:25+5:30

James Neesham of New Zealand scores 47 off 13 balls, hits 34 runs in an over off Thisara Perera bowling | NZvs SL: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग से मचाया तहलका, एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले 34 रन

जेम्स नीशम ने तिसारा परेरा के एक ओवर में ठोके 34 रन (AFP)

googleNewsNext

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ माउंट मैंगनुई में पहले वनडे में पहले बैटिंग करते हुए गुरुवार को  50 ओवर में 7 विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी किवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल ने 138 रन की दमदार शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान केन विलियम्सन ने 76 रन और रॉस टेलर ने 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

लेकिन न्यूजीलैंड के लिए जिस बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से तहलका मचाया है, वह हैं जेम्स नीशम, जिन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में 47 रन की जोरदार पारी खेलते हुए कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए। नीशम ने अपनी 47 रन की नाबाद पारी में 6 छक्के जड़ दिए। हालांकि वह एबी डिविलियर्स के सबसे तेज (16 गेंदों) वनडे अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड चूक गए।

तिसारा परेरा के एक ओवर में नीशम ने जड़े 5 छक्के

नीशम ने अपनी इस तूफानी बैटिंग के दौरान तिसारा परेरा के एक ओवर में 34 रन ठोक दिए, जो वनडे में एक ओवर न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड की पारी के 49वें ओवर में परेरा के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए।

इनमें से चार छक्के तो नीशम ने लगातार लगाए, अगली गेंद कमर से ज्यादा की ऊंचाई की थी, जो नो बॉल करार दी गई, जिस पर मिली फ्री हिट पर नीशम ने दो रन बनाए और अगली गेंद पर भी छक्का जड़ते हुए ओवर का पांचवा छक्का जड़ा जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेते हुए इस ओवर में 34 रन बनाए।

वनडे में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2007 में नीदरलैड्स के डी वॉन बंग के खिलाफ लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जड़ते हुए 36 रन बना दिए थे। 

वनडे के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 

36 रन- हर्शल गिब्स vs वॉन बंग, सेंट किट्स, 2007
35 रन- तिसारा परेरा vs रॉबिन पीटरसन, पल्लेकेले, 2013
34 रन- एबी डिविलियर्स vs जेसन होल्डर, सिडनी, 2015
34 रन- जेम्स नीशम vs तिसारा परेरा, माउंट मैंगनुई, 2018 *

यही नहीं नीशम ने 13 गेंदों की अपनी 47 रन की पारी में 361.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो वनडे इतिहास में कम से कम 9 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक है। 

वनडे की एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट: (कम से कम 9 गेंदों का सामना करने पर)

361.53 - जेम्स नीशम v श्रीलंका, माउंट मैंगनुई, 2019* (13 गेंदों पर 47* रन)
355.55- नाथम मैकलम v श्रीलंका, हम्बनटोटा, 2013 (9 गेंदों पर 32* रन )
338.63-एबी डिविलियर्स v वेस्टइंडीज, जोहांसबर्ग, 2015 (44 गेंदों पर 149 रन)

Open in app