अगर दक्षिण अफ्रीका भारत में हार गया तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी: टीम डायरेक्टर

South Africa Team Director: दक्षिण अफ्रीका टीम के डायरेक्टर इनोक एनक्वे ने कहा है कि अगर उनकी टीम भारत में जीत नहीं पाती है तो सबकुछ खत्म नहीं हो जाएगा

By भाषा | Published: August 17, 2019 02:22 PM2019-08-17T14:22:40+5:302019-08-17T14:22:40+5:30

its not going to be end of world if we lose in India, says South Africa Team Director Enoch Nkwe | अगर दक्षिण अफ्रीका भारत में हार गया तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी: टीम डायरेक्टर

दक्षिण अफ्रीका सितंबर में भारत के दौरे पर तीन टी20, तीन टेस्ट मैच खेलेगा

googleNewsNext

जोहांसबर्ग, 17 अगस्त: दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम निदेशक इनोक एनक्वे को लगता है कि अगर टीम भारत दौरे पर जीत हासिल नहीं कर पायी तो दुनिया में सबकुछ खत्म नहीं हो जायेगा। छत्तीस साल के इनोक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें सहायक स्टाफ के अन्य सदस्य उनके अधीन काम करते हैं।

उनका पहला दौरा भारत का होगा जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इनोक ने अपनी पहली अधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौरा होगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम तुरंत प्रभावित कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे सबकुछ खत्म नहीं हो जायेगा। हर चीज का हमेशा एक बड़ा पहलू होता है।’’

दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे की शुरुआत सीमित ओवरों के मैचों के साथ करेगा जिसका पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जायेगा। इसके बाद विशाखापत्तनम में टेस्ट मुकाबले दो से छह अक्टूबर, पुणे में 10 से 14 अक्टूबर और रांची में 19 से 23 अक्टूबर तक खेले जायेंगे जो नवगठित आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टीम के लिए पहला दौरा होगा।

इनोक की भूमिका फुटबॉल में यूरोपीय शैली के मैनेजर की तरह है जो चयन के मामलों में अहम होते हैं। वह भारत के आगामी दौरे के लिये इंग्लिश प्रीमियर लीग के कोच पेप गार्डियोला से प्रेरणा लेंगे। इनोक ने गार्डियोला के बारे में कहा, ‘‘वह दूसरे ही स्तर के है। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप अलग अलग खेलों से सीख सकते हैं। मैंने उनके काम को देखा है कि वह कैसे अपनी रणनीति का समर्थन करते हैं। वह हमेशा नई सीमायें निर्धारित करने और नये रिकार्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं।’’ 

Open in app