इस टूर्नामेंट से हुआ था कोहली के शानदार खिलाड़ी बनने का सफर, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने बताया

एनटिनी ने कहा, 'अगर आप विराट कोहली और कागिसो रबादा जैसे खिलाड़ियों को देखेंगे तो उनकी शुरुआत अंडर-19 क्रिकेट से हुई।'

By भाषा | Published: December 31, 2019 06:55 PM2019-12-31T18:55:39+5:302019-12-31T18:55:39+5:30

It all started from U-19 World Cup for players such as Virat Kohli, says Makhaya Ntini | इस टूर्नामेंट से हुआ था कोहली के शानदार खिलाड़ी बनने का सफर, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने बताया

इस टूर्नामेंट से हुआ था कोहली के शानदार खिलाड़ी बनने का सफर, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने बताया

googleNewsNext
Highlightsमखाया एनटिनी का मानना है कि कोहली के शानदार खिलाड़ी बनने की शुरुआत 2008 में हुए अंडर-19 विश्व कप में हो गई थी।एनटिनी ने कहा कि आज के दौर के कई बड़े खिलाड़ियों की शुरुआत अंडर-19 विश्व कप से हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी का मानना है कि विराट कोहली के शानदार खिलाड़ी बनने की शुरुआत 2008 में हुए अंडर-19 विश्व कप में हो गई थी, जब उनकी कप्तानी में भारत चैंपियन बना था।

एनटिनी ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘‘अगर आप विराट कोहली और कागिसो रबादा जैसे खिलाड़ियों को देखेंगे तो उनकी शुरुआत अंडर-19 क्रिकेट से हुई। उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और देखिए आज वे किस स्तर तक पहुंच गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज के दौर के कई बड़े खिलाड़ियों की शुरुआत अंडर-19 विश्व कप से हुई थी। यह ऐसा मंच है जहां आपकी प्रतिभा दुनिया देख सकती है।’’ अंडर-19 विश्व कप का अगला आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से नौ फरवरी तक होगा।

एनटिनी ने कहा, ‘‘जब युवाओं की बात होती है तो दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से है। वे क्विंटन डि कॉक और रबादा के बारे में बातें करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों को कहीं और से नहीं चुना गया, बल्कि वे अंडर-19 विश्व कप में खेले। दक्षिण अफ्रीका में 2020 में होने वाले विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को उन्हें देखना होगा कि वे कितना आगे बढ़ गए हैं और वे अब कहां खड़े हैं।’’

एनटिनी के लिए अंडर-19 विश्व कप और भी खास है क्योंकि उनके बेटे थांडो ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 656 विकेट (टेस्ट और एकदिवसीय मिलाकर) लेने वाले एनटिनी ने कहा, ‘‘मेरे पास अपने बेटे थांडो को अंडर 19 विश्व कप में खेलते देखने की सुखद यादे हैं। मैं भी उस आयु वर्ग क्रिकेट का हिस्सा रहा हूं।’’

Open in app