इशांत, उमेश और शमी की तिकड़ी विश्व में सबसे बेस्ट, बुमराह आएंगे तो विपक्षी टीम का क्या हाल होगाः कोहली

मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के दबदबे का अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने बांग्लादेश के 14 विकेट चटकाए जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जड़ेजा ने मिलकर पांच विकेट निकाले।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2019 06:58 PM2019-11-16T18:58:07+5:302019-11-16T18:58:07+5:30

Ishant, Umesh and Shami's trio are the best in the world, if Bumrah comes, what will happen to the opposition team: Kohli | इशांत, उमेश और शमी की तिकड़ी विश्व में सबसे बेस्ट, बुमराह आएंगे तो विपक्षी टीम का क्या हाल होगाः कोहली

पता नहीं क्या कहना चाहिए, यह एक और शानदार ​​प्रदर्शन है। हमारे बल्लेबाज काफी पेशेवर है।

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने कहा कि टीम अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, ‘‘ ये खिलाड़ी (तेज गेंदबाज) शानदार लय में है। जसप्रीत अभी टीम में नहीं है जब वह वापसी करेंगे तब विरोधी टीम को और मुश्किल होगी।’’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन दिन के अंदर पारी के अंतर से टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा कि हमारे पास तेज गेंदबाजों का ‘स्वप्निल संयोजन’ है जो किसी भी पिच पर और किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकता है।

मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के दबदबे का अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने बांग्लादेश के 14 विकेट चटकाए जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जड़ेजा ने मिलकर पांच विकेट निकाले।

भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में कोहली ने कहा कि टीम अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना भी शानदार प्रदर्शन कर रही है जो इस समय चोटिल हैं। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, ‘‘ ये खिलाड़ी (तेज गेंदबाज) शानदार लय में है। जब वे गेंदबाजी करते हैं तो लगता है कि हर पिच अच्छी पिच है। जसप्रीत अभी टीम में नहीं है जब वह वापसी करेंगे तब विरोधी टीम को और मुश्किल होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वे हर स्पैल में विकेट निकाल सकते हैं। स्लिप के क्षेत्ररक्षकों को हमेशा तैयार रहना होता हैं क्योंकि उन्हें पता है कि गेंद किसी भी ओवर में उनके पास आ सकती है। यह किसी भी कप्तान के लिए एक स्वप्निल संयोजन है। किसी भी टीम के लिए मजबूत गेंदबाज होना सबसे महत्वपूर्ण है।’’

मैच के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ पता नहीं क्या कहना चाहिए, यह एक और शानदार ​​प्रदर्शन है। हमारे बल्लेबाज काफी पेशेवर है। हम पांच बल्लेबाजों के साथ उतरे जिसमें से एक खिलाड़ी ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। हम आगामी विदेशी दौरों पर ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं। ’’ भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन की तुलना 2000 के शुरुआती दशक में आस्ट्रेलिया के प्रदर्शन से की जा रही है। कोहली ने कहा, ‘‘संख्या और रिकार्ड सिर्फ देखने के लिए होते हैं।

वह किताबों में रहेगा, हम उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम आगे आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए मानकों को बनाए रखना चाहते हैं। इस प्रक्रिया में हम भारतीय क्रिकेट के मानक को ऊंचा उठा रहे हैं। हम एक टीम के रूप में संख्या के बारे में परवाह नहीं करते हैं।’’ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की शानदार पारी के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘‘जब एक युवा टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए आता है तो मुझे पता है कि बड़े शतकों को बनाने में कितना समय लगता है क्योंकि मुझे पता है कि मुझे शतक बनाने में कितना समय लगा था इसलिए मुझे पता है कि बड़ा स्कोर बनाने का क्या महत्व है। ’’

भारतीय टीम श्रृंखला का दूसरा मुकाबला दिन रात्रि प्रारुप में खेलेगी। यह पहली बार है जब टीम गुलाबी गेंद से खेलेगी और कोहली ने कहा टीम इसे लेकर काफी उत्सुक है। उन्होंने कहा, ‘‘ गुलाबी गेंद से खेलना काफी रोचक होने वाला है। इसमें बल्लेबाजों को चुनौती मिलेगी। पुरानी गेंद ज्यादा स्विंग नहीं करती इसलिए गेंदबाजों के लिए भी यह मुश्किल स्थिति होगी। हम भारत में गुलाबी गेंद से खेलने वाली पहली टीम बनने पर काफी उत्साहित हैं।’’

मैन आफ द मैच मयंक अग्रवाल ने कहा कि भारत के लिए ऐसी पारी खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है। पहली पारी में 243 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा,‘‘ भारत के लिए खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं खुशनसीब हूं कि शुरुआत में ही ऐसी पारी खेलने का मौका मिला। उम्मीद है कि मैं इसे आगे भी जारी रखूंगा। मै बड़े शाट लगाने का अभ्यास करता हूं लेकिन टेस्ट के दौरान नहीं। घरेलू क्रिकेट में मैं बड़े शाट लगाने की कोशिश करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके साथ कोई ऐसा बल्लेबाज हो आपकी हैसलाअफजाई कर रहा हो तो चीजें आसान हो जाती है। जब मैं 150 के स्कोर पर पहुंचा था तब कोहली दूसरे छोर पर थे और उन्होंने मुझे कहा कि अपका अगला लक्ष्य 200 से कम नहीं होना चाहिए।’’ बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा कि टास जीत के बाद गलत फैसला करना टीम के लिए भारी पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए कठिन था। हमने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, यह एक मुश्किल फैसला था। लेकिन हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक चीजें रहीं, खासकर अबू जायेद जिन्होंने चार विकेट लिए।

मुशफिकुर रहीम ने दोनों पारियों में बल्ले से शानदार योगदान दिया। लिटन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के पास गेंदबाजों के खिलाफ मुश्किल चुनौती थी, इसलिए हमें 15-20 ओवर खेलने की कोशिश करनी होगी। हमारे पास दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है, हम बस खेल का आनंद लेंने की कोशिश करेंगे।’’ 

Open in app