साउथम्पटन, 30 अगस्त: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में अपने जो रूट को पगबाधा कर अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे कर लिये। इशांत ने ये कारनामा इंग्लैंड की पहली पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर किया। इशांत ने जब रूट को LBW किया तब वे केवल 4 रन बना सके थे और इंग्लैंड को ये दूसरा झटका था। इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने पारी के तीसरे ही ओवर में कीटन जेनिग्स को आउट कर दिया।
इशांत के लिए रूट का विकेट खास इसलिये रहा क्योंकि वे इस भारतीय तेज गेंदबाज के टेस्ट करियर का 250वां शिकार बने। हालांकि, इसके साथ ही इशांत उस खास लिस्ट में भी शामिल हो गये जिसमें आमतौर पर कोई गेंदबाजी शामिल नहीं होना चाहता।
दरअसल, इशांत सबसे ज्यादा टेस्ट खेलकर 250 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं। उन्होंने अपने 86वें मैच में 250 विकेट पूरे किये। उनसे आगे केवल दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम है। कैलिस ने 250 टेस्ट विकेट का आंकड़ा अपने 127वें टेस्ट मैच में हासिल किया था। हालांकि, कैलिस नियमित गेंदबाज नहीं हैं।
नियमित गेंदबाजों में इशांत के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलकर 250 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेनियर विटोरी हैं। विटोरी ने 81वें टेस्ट मैच में 250 विकेट का आंकड़ा छुआ था। हालांकि, विटोरी और कैलिस दोनों ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। हालांकि, इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसने एक समय केवल 36 रनों पर चार विकेट गंवा दिये।