Highlightsईशान किशन ने आखिरी ओवर में 12 रन बनाकर टीम को दिलाई जीतअपने राज्य झारखंड के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैंवह झारखंड के कप्तान भी हैं
Buchi Babu tournament: लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट से दूर ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। ईशान किशन इस समय अपने राज्य झारखंड के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह झारखंड के कप्तान भी हैं। मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद दूसरी पारी में जब टीम संकट में थी तब किशन ने नाबाद 41 रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर में दो छ्क्के लगाकर टीम को जीत दिलाई।
झारखंड के कप्तान इशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए पहली पारी में 114 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें उनका शतक सिर्फ़ 86 गेंदों पर आया। बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दूसरी पारी में फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 41 रन बनाए और झारखंड को दो विकेट से जीत दिलाई।
मैच में एक समय ऐसा आया जब झारखंड की टीम संकट में थी। जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और सिर्फ दो विकेट बचे थे। यहां से ईशान किशन ने खुद जिम्मेदारी ली और मध्य प्रदेश के गेंदबाज आकाश राजावत की गेंद पर दो छक्के लगाकर खेल समाप्त कर दिया।
ईशान के रणजी ट्रॉफी में भी वापसी करने की उम्मीद है। उनका आखिरी घरेलू प्रथम श्रेणी मैच दिसंबर 2022 में था। घरेलू क्रिकेट से दूर रहने के उनके फैसले से ईशान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नाराजगी झेलनी पड़ी थी और उन्हें केंद्रीय अनुबंध से वंचित कर दिया गया।
26 वर्षीय ईशान ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। आगे वह दलीप ट्राफी में भी खेलते नजर आएंगे। ईशान किशन का पूरा जोर अब राष्ट्रीय टीम में वापसी पर है। वनडे में दोहरा शतक लगा चुके ईशान किशन चैंपियंस ट्राफी का हिस्सा बनने की तैयारी भी कर रहे हैं।