HighlightsIshan Kishan: ईशान किशन ने शानदार शतक लगायाBuchi Babu tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट लाइव स्कोर कार्डjharkhand vs madhya pradesh: ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक
10 sixes 5 fours in Buchi Babu Tournament: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शतक लगाया है। ईशान इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं जहाँ उन्होंने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया है।
टूर्नामेंट में ईशान किशनझारखंड की कप्तानी कर रहे हैं और मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 114 रन की पारी खेली है। इस शतक को ईशान ने 86 गेंदों में पूरा किया और 10 छक्के और 5 चौके जड़े, झारखंड बनाम मध्य प्रदेश के मैच में मध्य प्रदेश ने 225 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन शुभम कुशवाहा ने बनाए उन्होंने 84 रनों की पारी खेली और अरहम अकील ने 57 रन बनाए।
झारखंड की तरफ से नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन क्रीज पर टिके रहे और तूफानी अंदाज में शतक जड़ा, फैंस को उम्मीद है की ईशान टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करके टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब होंगे।