इरफान पठान ने कोरोना को कहा 'बॉलिंग मशीन' जैसा, बताया कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कैसे बचाएं विकेट

Irfan Pathan: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए क्रिकेट का एक बेहतरीन उदाहरण देते हुए लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 15, 2020 08:49 IST2020-04-15T08:48:43+5:302020-04-15T08:49:55+5:30

Irfan Pathan uses Cricket Analogy To give message for Fight against Coronavirus | इरफान पठान ने कोरोना को कहा 'बॉलिंग मशीन' जैसा, बताया कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कैसे बचाएं विकेट

इरफान पठान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शेयर किया खास संदेश

Highlightsकोरोना वायरस बॉलिंग मशीन की तरह है, जो ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रही है: इरफानजब तक हम बाहर जाती गेंदों को नहीं छूते, हम सुरक्षित रहेंगे और अपना विकेट बचा लेंगे: पठान

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। पठान ने नागरिकों से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है। 

अपने एक हालिया ट्विटर पोस्ट में इरफान ने कहा, 'कोरोना वायरस बॉलिंग मशीन की तरह है। ये नियंत्रित है और ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रहा है। जब तक हम बाहर जाती गेंदों को नहीं छूते, हम सुरक्षित रहेंगे और अपना विकेट बचा लेंगे और अपने देश के लिए टेस्ट मैच बचा लेंगे।'

इरफान पठान कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शहर वडोदरा के कोविड-19 को लेकर रेड जोन घोषित किए जाने की जानकारी दी थी। 

बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट में 100 विकेट लिए। वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले ही ओवर में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा उन्होंने इसी टीम के खिलाफ 2007 में अपना एकमात्र टेस्ट शतक जड़ा था। 

इसके अलावा पठान ने भारत के लिए 120 वनडे में 173 विकेट लिए और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, उन्होंने धोनी की कप्तानी में भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में भी अहम योगदान दिया था।

Open in app