Ireland vs Windies, 4th Match: आयरलैंड के बल्लेबाज ने ठोकी 15 बाउंड्री, बना डाले 135 रन

Ireland vs Windies, 4th Match: बलबिर्नी ने 124 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाये। उन्होंने सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की।

By भाषा | Published: May 11, 2019 8:11 PM

Open in App

एंडी बलबिर्नी (135) की शतकीय पारी के दम पर आयरलैंड ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 327 रन बनाए। बलबिर्नी ने 124 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाये। उन्होंने सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी को वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज शैनन गैब्रियल (47 रन पर दो विकेट) ने तोड़ा। उन्होंने अपने अगले ही ओवर में कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (तीन) को भी चलता किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए केविन ओ‘ब्रायन ने 40 गेंद में 63 रन की पारी खेलकर आयरलैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीन छक्के और इतने ही चौके लगाये। वेस्टइंडीज ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन गैब्रियल के अलावा शेनडन कोटरेल, जैसन होल्डर और जोनाथन कार्टर को एक-एक सफलता मिली।

टॅग्स :आईसीसीक्रिकेट रिकॉर्डवेस्टइंडीजआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या