Ireland vs Bangladesh 2023: बांग्लादेश ने आयरलैंड को 4 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया

Ireland vs Bangladesh 2023: कप्तान तामिम इकबाल के 69 रन और मुस्ताफिजूर रहमान के चार विकेट की मदद से बांग्लादेश ने आयरलैंड को 4 रन से हराकर एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज जीत ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 15, 2023 11:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देदूसरे मैच में नजमुल हसन शंटो ने 117 रन की पारी खेली थी। नजमुल हसन शंटो को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया।तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को मैच का खिलाड़ी घोषित किया गया। 

Ireland vs Bangladesh 2023: बांग्लादेश ने आयरलैंड को 4 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 270 रन बना सकी। बांग्लादेश की टीम ने 4 रन से बाजी मार ली। 

बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा किया। पहला मैच रद्द किया गया था। दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में नजमुल हसन शंटो ने 117 रन की पारी खेली थी। 

नजमुल हसन शंटो को प्लेयर ऑफ द सीरीज और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को मैच का खिलाड़ी घोषित किया गया। रहमान ने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट निकाले। शंटो ने दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली थी। तीसरे मैच में 32 गेंद में 35 रन बनाए। कप्तान तमीम इकबाल मे 69 रन की शानदार पारी खेली। 

बांग्लादेश ने 48.5 ओवर में 274 रन बनाये। जवाब में आयरलैंड जीत के करीब पहुंच रहा था और उसे आखिरी ओवर में दस रन की जरूरत थी। उसने हसन महमूद के इस ओवर में तीन गेंद में दो विकेट गंवा दिये और नौ विकेट पर 269 रन ही बना सकी । बांग्लादेश ने दूसरा वनडे तीन विकेट से जीता था जबकि पहला मैच बारिश में धुल गया था।

इकबाल ने दूसरे विकेट के लिये नजमुल हुसैन शांतो (35) के साथ 49 और तीसरे विकेट के लिये लिटन दास (35) के साथ 70 रन की साझेदारी की। मुशफिकुर रहीम ने 45 और मेहदी हसन मिराज ने 37 रन बनाये। आयरलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 60 और कप्तान एंडी बालबर्नी ने 53 रन बनाये।

टॅग्स :आईसीसीबांग्लादेशआयरलैंडबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या