IRE vs IND, 2nd T20I: आयरलैंड के खिलाफ दूसरा मैच 33 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, टीम इंडिया की जीत में चमके कई सितारे

भारत की इस जीत में टीम इंडिया के कई सितारे चमके। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/5 रन बनाए और आयरलैंड को 186  रनों का लक्ष्य दिया

By रुस्तम राणा | Published: August 20, 2023 10:54 PM2023-08-20T22:54:38+5:302023-08-20T23:01:09+5:30

IRE vs IND, 2nd T20I: India captured the series by winning the second match against Ireland | IRE vs IND, 2nd T20I: आयरलैंड के खिलाफ दूसरा मैच 33 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, टीम इंडिया की जीत में चमके कई सितारे

IRE vs IND, 2nd T20I: आयरलैंड के खिलाफ दूसरा मैच 33 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, टीम इंडिया की जीत में चमके कई सितारे

googleNewsNext
Highlightsइस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/5 रन बनाएजवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी भारत की इस जीत में रुतुराज, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, बुमराह, कृष्णा और बिश्नोई चमके

Ireland vs India 2nd T20I: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को डबलिन में खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। शृंखला का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। भारत की इस जीत में टीम इंडिया के कई सितारे चमके। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/5 रन बनाए और आयरलैंड को 186  रनों का लक्ष्य दिया। 

इसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और मुकाबला 33 रनों से हार गई। आयरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बलबिर्नी ने सर्वाधिक 50 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके आउट होने के साथ ही आयरलैंड की जीत की उम्मीद भी टूट गई। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड के मिडिल ऑर्डर को धराशाई कर दिया। 

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 37 रन लुटाकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। अर्शदीप के खाते में एक विकेट आया। जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी अपने 4 ओवर का शानदार स्पेल निकाला। उन्होंने 15 रन देकर 2 विकेट निकाले। 


बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के लिए पारी की शुरूआत रूतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने किया। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 29 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। यशस्वी जायसवाल 11 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर से नंबर तीन पर तिलक वर्मा को भेजा गया लेकिन उन्होंने फिर से निराश किया। वर्मा दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। तिलक को बैरी मैकार्थी ने जॉर्ज डॉकरेल के हाथों कैच कराया। 

नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए संजू सैमसन ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी को संभाला। संजू सैमसन और रूतुराज गायकवाड़ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों मिलकर भारत का स्कोर 100 के पार ले गए। 105 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट खोया। संजू सैमसन 26 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।  गायकवाड़ ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 129 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। गायकवाड़ अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 43 गेंद में 58 रन बनाए।

आखिरी ओवरों में शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने तेजी से बल्लेबाजी की। रिंकू सिंह 38 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में मैदान में उतरी। दूबे ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। अहम बात ये है कि भारतीय टीम ने आखिरी के दो ओवर में विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम ने 12 गेंदों में 5 छक्कों के साथ 42 रन जोड़े। आयरलैंड की तरफ से मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। 
 

Open in app