Irani Cup 2024: दूसरे टेस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को जगह नहीं?, टीम इंडिया ने किया रिलीज,यहां देखिए मुंबई बनाम शेष भारत की टीम लिस्ट

Irani Cup 2024: मुशीर की कार उनके आजमगढ़ स्थित अपने पैतृक आवास से लखनऊ आते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2024 21:42 IST2024-09-30T21:40:52+5:302024-09-30T21:42:28+5:30

Irani Cup 2024 Mumbai vs Rest of India live updates No place Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel Yash Dayal second test Team India released see here list | Irani Cup 2024: दूसरे टेस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को जगह नहीं?, टीम इंडिया ने किया रिलीज,यहां देखिए मुंबई बनाम शेष भारत की टीम लिस्ट

file photo

Highlightsभारत की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई की अगुआई करेंगे।मुशीर कार दुर्घटना में लगी चोट से उबर रहे हैं।

Irani Cup 2024: सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को लखनऊ में ईरानी कप मैच में भाग लेने के लिए सोमवार को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया। शेष भारत और रणजी ट्रॉफी के विजेता मुंबई के बीच ईरानी कप प्रतियोगिता मंगलवार से लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में बताया, ‘‘सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को कल लखनऊ में शुरू होने वाले ईरानी कप में भाग लेने के लिए भारत की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।’’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई की अगुआई करेंगे।

शेष भारत की कमान महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे। इस मैच में मुंबई को सरफराज के छोटे भाई और शानदार लय में चल रहे मुशीर खान की सेवांए नहीं मिलेंगी। मुशीर कार दुर्घटना में लगी चोट से उबर रहे हैं। मुशीर की कार उनके आजमगढ़ स्थित अपने पैतृक आवास से लखनऊ आते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी थी। विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल और बायें हाथ के तेज गेंदबाज दयाल शेष भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Irani Cup 2024 Mumbai vs Rest of India live updates: टीमें

शेष भारत की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी साव, आयुष म्हात्रे, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधात्राव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह , शारदुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन डियाज। भाषा आनन्द सुधीर सुधीर

Open in app