Video: ढिंचैक पूजा ने धोनी को डेडिकेट किया अपना यह खास गाना, CSK के सपोर्ट में गाया रैप सॉन्ग

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा भी आईपीएल (IPL) की दीवानी हैं और उन्होंने अपना एमएस धोनी को डेडिकेट किया है।

By सुमित राय | Updated: May 11, 2018 17:06 IST2018-05-11T17:03:45+5:302018-05-11T17:06:38+5:30

IPL2018: Dhinchak Pooja New Song CSK Will Win for MS Dhoni and Chennai Super Kings | Video: ढिंचैक पूजा ने धोनी को डेडिकेट किया अपना यह खास गाना, CSK के सपोर्ट में गाया रैप सॉन्ग

IPL2018: Dhinchak Pooja New Song CSK Will Win for MS Dhoni and Chennai Super Kings

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा भी आईपीएल (IPL) की दीवानी हैं और उन्होंने अपना एमएस धोनी को डेडिकेट किया है। पूजा ने अपने इस खास गाने में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सपोर्ट करते हुए कहा है कि इस बाद आईपीएल सीएसके ही जीतेगी। पूजा का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 11 वें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और अब तक खेले 10 मुकाबलों में वो 7 मैच जीत चुकी है। प्वाइंट्स टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स 14 प्वॉइंट्स के साथ वो दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पर्पल कैप की रेस में  सबसे 7वें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी अब भी हैं टीम के संकटमोचन, IPL के ये आंकड़े हैं सबसे बड़े सबूत

धोनी ने आईपीएल के इस सीजन में खेले 10 मैचों में 6 बार नॉट आउट रहते हुए 90 की औसत और 165.89 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं। धोनी ने इस सीजन के 10 मैचों में 19 चौके और 27 छक्के लगाए हैं। अब तक वो 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं, जबकि उन्होंने सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक साल 2013 में जड़ा था।

ढिंचैक पूजा का नया 'सीएसके विल विन' गाना काफी वायरल हो रहा हैं। इस गाने की शुरुआत में पूजा के पास एक शेर दिखाया गया है। दरअसल यह शेर चेन्नई के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया गया है। पूजा अपने इस नए गाने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

बता दें कि ढिंचैक पूजा अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं और अपने गाने 'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'दिलों का शूटर' से फेसम हुई थीं। पूजा बिग-बॉस के पिछले सीजन में नजर आई थीं, जहां उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ 'दिलों का शूटर' गाने पर परफॉर्म किया था।

Open in app