IPL: पर्पल कैप के लिए इन 2 खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर, फाइनल मुकाबले के बाद होगा फैसला

ऑरेंज कैप के लिए किस खिलाड़ी को दिया जाएगा इसका पता फाइनल मैच से पहले ही चल गया है, लेकिन पर्पल कैप के लिए दो खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है और विजेता का फैसला फाइनल मैच के बाद ही होगा।

By सुमित राय | Published: May 12, 2019 5:07 PM

Open in App
ठळक मुद्दे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।ऑरेंज कैप का खिताब किसे दिया जाएगा यह पहले ही तय हो गया है।पर्पल कैप विजेता का फैसला फाइनल मैच के बाद ही होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। आईपीएल के 12वें सीजन के लिए ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी को दिया जाएगा इसका पता फाइनल मैच से पहले ही चल गया है, लेकिन पर्पल कैप के लिए दो खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है और विजेता का फैसला फाइनल मैच के बाद ही होगा।

इन दो खिलाड़ियों के बीच पर्पल कैप की रेस

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं और फाइनल मुकाबले में उन्होंने विकेट लिया तो पर्पल कैप उनके पास पहुंच जाएगी। कगीसो रबादा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए हैं, जबकि इमरान ताहिर अब तक 16 मैच में 24 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में चेन्नई के दो गेंदबाज हैं और इसमें ताहिर के अलावा चौथे स्थान पर दीपक चहर हैं।

डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिलना तय

इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नंबर एक पर हैं और उनका ऑरेंज कैप जीतना तय है। वॉर्नर ने इस सीजन में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 692 रन बनाए और ऑरेंज कैप की रेस में जो बल्लेबाज वॉर्नर के बाद हैं उनकी टीमें आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में ऑरेंज कैप किसी अन्य खिलाड़ी के पास जाना नामुमकिन है।

इन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

पोजिशनखिलाड़ीमैचइनिंगओवररनविकेटबॉलिंग फिगरऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेटचार विकेटपांच विकेट
1

कगीसो रबादा (दिल्ली)

12124736825014.727.8211.2820
2

इमरान ताहिर (चेन्नई)

161661.240824017.006.6515.3320
3

श्रेयस गोपाल (राजस्थान)

14144834720017.357.2214.4000
4

दीपक चाहर (चेन्नई)

161660.345619024.007.5319.1000
5

खलील अहमद (हैदराबाद)

9934.528719015.108.2311.0000
6

मोहम्मद शमी (पंजाब)

14145446919024.688.6817.0500
7

युजवेंद्र चहल (बैंगलोर)

141449.238618021.447.8216.4410
8

राशिद खान (हैदराबाद)

15156037717022.176.2821.1700
9

जसप्रीत बुमराह (मुंबई)

151557.439517023.236.8420.3500
10

हरभजन सिंह (चेन्नई)

10104028516017.817.1215.0000

फाइनल में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

आईपीएल 2019 की अंतिम जंग उन दो टीमों के बीच होनी है, जो तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और चौथी बार फाइनल में पहुंची हैं। रविवार को होने वाले फाइनल में आईपीएल खिताब के लिए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल दो टीमों के बीच की यह जंग निश्चित तौर पर रोचक होगी, लेकिन इतिहास चेन्नई को डरा सकता है। इन दोनों टीमों के बीच हुए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं एक बार चेन्नई जीत हासिल करने में सफल रही है।

टॅग्स :आईपीएल ऑरेंज कैपकगिसो रबादाइमरान ताहिरश्रेयस गोपालदीपक चाहरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या