IPL Points Table 2025: 3 मैच, 3 जीत और 6 अंक, नंबर-1 पर दिल्ली कैपिटल्स?, धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का बुरा हाल

IPL Points Table 2025: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का बुरा हाल है। 4 मैच में 3 हार और 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर 8वें पायदान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 5, 2025 19:49 IST2025-04-05T19:29:55+5:302025-04-05T19:49:51+5:30

IPL Points Table 2025 live score Delhi Capitals won 25 runs dc 6 point number- 1 see 10 team list Delhi Capitals winning first 3 matches 2009 2025 | IPL Points Table 2025: 3 मैच, 3 जीत और 6 अंक, नंबर-1 पर दिल्ली कैपिटल्स?, धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का बुरा हाल

file photo

Highlightsदिल्ली की टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पहले पायदान पर है। विप्रज निगम ने दिल्ली के लिए दो विकेट लिये। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 30 रन की पारी खेली।

IPL Points Table 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराया। दिल्ली ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। चेन्नई के लिए विजय शंकर ने नाबाद 69 जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। विप्रज निगम ने दिल्ली के लिए दो विकेट लिये। दिल्ली की टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पहले पायदान पर है। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का बुरा हाल है। 4 मैच में 3 हार और 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर 8वें पायदान पर है।

 

IPL Points Table 2025: आईपीएल 2025 अंक तालिका टीमें-

दिल्ली कैपिटल्सः 06

पंजाब किंग्सः 04

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 04

गुजरात टाइटन्सः 04

कोलकाता नाइट राइडर्सः 04

लखनऊ सुपर जायंट्सः 04

मुंबई इंडियंसः 02

चेन्नई सुपर किंग्सः 02

राजस्थान रॉयल्सः 02

सनराइजर्स हैदराबादः 02

  

लोकेश राहुल की 51 गेंद में 77 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से शिकस्त देकर मौजूदा सत्र में तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली की यह चेपॉक मैदान पर पिछले 15 साल में पहली जीत है।

दिल्ली ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। चेन्नई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। चेन्नई ने 11वें ओवर में 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 69) और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30) ने 57 गेंद में 84 रन की अटूट साझेदारी कर हार के अंतर को कम किया।

शंकर ने 54 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 26 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। दिल्ली के लिए विप्रज निगम ने चार ओवर में 27 रन देकर दो जबकि कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले राहुल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े।

ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए लेकिन बाद मथिश पथिराना (31 रन पर एक विकट) ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकेश कुमार ने दूसरे ओवर में अपनी गेंद पर शानदार कैच लपककर रचिन रविंद्र (तीन) को चलता किया तो वही स्टार्क के खिलाफ अगले ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (पांच) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जैक फ्रेजर मैकगुर्क को कैच दे बैठे। छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये निगम ने अपनी फिरकी में डेवोन कॉन्वे (13) को फंसाया।

शिवम दुबे (18) ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे। कुलदीप ने इसके बाद रविंद्र जडेजा (दो) को पगबाधा कर चेन्नई की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया। एक छोर से विजय शंकर बड़ा शॉट लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो दूसरी ओर से दिग्गज धोनी का बल्ला भी गेंद के साथ अच्छे से संपर्क नहीं कर पा रहा था।

शंकर ने मोहित और फिर कुलदीप के खिलाफ चौके लगाये जिससे टीम ने 15वें ओवर में रनों का सैकड़ा पूरा किया। टीम को आखिरी पांच ओवर में 78 रन चाहिए थे लेकिन शंकर और धोनी बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे। शंकर ने 17वें ओवर में 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

धोनी ने मैच लगभग हाथ से निकल जाने के बाद मोहित शर्मा के खिलाफ छक्का लगाकर अपने प्रशंसकों को खुश होने का कुछ मौका दिया। आखिरी ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ शंकर ने छक्का और धोनी ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया।

Open in app