IPL 2020: नॉकआउट मैचों के लिए अभी रोहित शर्मा के पास नहीं कोई योजना, प्लेऑफ को बताया 'छोटा टूर्नामेंट'

मुंबई के नाम 13 मैचों में 18 अंक है और शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज कर टीम ने तालिका में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है...

By भाषा | Updated: November 1, 2020 17:39 IST2020-11-01T17:38:57+5:302020-11-01T17:39:13+5:30

'IPL playoffs is a small little tournament', says Mumbai Indians skipper Rohit Sharma | IPL 2020: नॉकआउट मैचों के लिए अभी रोहित शर्मा के पास नहीं कोई योजना, प्लेऑफ को बताया 'छोटा टूर्नामेंट'

IPL 2020: नॉकआउट मैचों के लिए अभी रोहित शर्मा के पास नहीं कोई योजना, प्लेऑफ को बताया 'छोटा टूर्नामेंट'

गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की कर अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नॉकआउट मैचों के लिए अभी कोई योजना नहीं बनायी है।

लीग स्तर पर उसका अंतिम मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। रोहित ने फ्रेंचाइजी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘हमने एक बाधा पार कर ली है और अब हमें एक और छोटे टूर्नामेंट (प्ले ऑफ) में खेलना है। उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच भी है।’’

रोहित बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम के पिछले चार मैच नहीं खेल सके। सनराइजर्स के खिलाफ भी उनके खेलने की संभावना कम है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है, ईमानदारी से कहूं तो हम विरोधी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे है। हम बस अच्छा खेलकर लय बरकरार रखना चाहते हैं। जब हम प्ले-ऑफ में पहुंच गये है तो यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।’’

Open in app