IPL Delhi Capitals 2025: दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव?, मुख्य कोच बने बदानी और क्रिकेट निदेशक होंगे वेणुगोपाल राव

IPL Delhi Capitals 2025: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने बृहस्पतिवार को 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र से पहले अपने नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 17, 2024 05:26 PM2024-10-17T17:26:28+5:302024-10-17T17:27:42+5:30

IPL Delhi Capitals 2025 Venugopal Rao, Hemang Badani headline Delhi support staff Capitals shake-up Sourav Ganguly to shift focus to WPL, SA20 | IPL Delhi Capitals 2025: दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव?, मुख्य कोच बने बदानी और क्रिकेट निदेशक होंगे वेणुगोपाल राव

file photo

googleNewsNext
HighlightsIPL Delhi Capitals 2025: हेमंग बदानी को विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है।IPL Delhi Capitals 2025: चार टेस्ट और 40 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। IPL Delhi Capitals 2025: दिल्ली कैपिटल्स सहित तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

IPL Delhi Capitals 2025: दिल्ली कैपिटल्स नेआईपीएल 2025 से पहले बदलाव शुरू कर दिया। दिल्ली की टीम कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। कैपिटल्स की नए सहयोगी स्टाफ की तलाश पूरी होती दिख रही है। फ्रेंचाइजी ने अगले दो आईपीएल सीज़न के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप दे दिया है। टीम में ऋषभ पंत के भविष्य को लेकर कुछ अनिश्चितता बनी हुई है। हेमंग बदानी को मुख्य कोच बनाया गया है। बदानी के पूर्व भारतीय टीम साथी वेणुगोपाल राव टीम के क्रिकेट निदेशक के रूप में काम करेंगे। वेणुगोपाल (42) ने 16 एकदिवसीय मैच खेले और दिल्ली कैपिटल्स सहित तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया। बदानी (47) ने चार टेस्ट और 40 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बदानी को विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है।

2021 से 2023 तक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्षेत्ररक्षण कोच और फिर बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया। लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने जाफना किंग्स को लगातार दो खिताब दिलाए और शुरूआती एसए20 में वह खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजी कोच थे। हाल में वह दुबई कैपिटल्स के मुख्य कोच थे।

इस साल के आईएलटी20 फाइनल में पहुंची थी। बदानी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मुझ पर भरोसा करने के लिए टीम के मालिकों का आभारी हूं। ’’ भारत के लिए 16 वनडे खेलने वाले राव 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे।

वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए तीन आईपीएल सत्र में भी खेले और दुबई कैपिटल्स से जुड़े रहे जिसमें उन्होंने शुरूआती सत्र में मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर में और बाद में बतौर क्रिकेट निदेशक काम किया। राव ने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है और मैं इस भूमिका की पेशकश करने के लिए टीम के मालिकों द्वारा दिखाये भरोसे के लिए आभारी हूं। ’’

दिल्ली कैपिटल्स 2021 चरण में उपविजेता रही लेकिन बाद के तीन सत्र में शीर्ष चार में पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही। दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने राव और बदानी का टीम में स्वागत किया। आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की पुरूष और महिला टीमों के मालिकों जीएमआर समूह और जेएसडब्ल्यू समूह के बीच दो साल की रोटेशन नीति लागू की जायेगी।

जीएमआर समूह आईपीएल में अगले दो साल तक दिल्ली कैपिटल्स का संचालन करेगा जबकि जेएसडब्ल्यू महिला प्रीमियर लीग में यह भूमिका निभायेगा । इसके बाद 2027 में जेएसडब्ल्यू पुरूष टीम का प्रबंधन देखेगा । टीम के मालिकों ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह घोषणा की। विज्ञप्ति में कहा गया ,‘टीम के व्यावसायिक संचालन का जिम्मा दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन टीम पर होगा ।

नीलामी, कप्तानी, खिलाड़ी को रिलीज करना या रिटेंशन जैसे फैसले दिल्ली कैपिटल्स बोर्ड लेगा जो दोनों समूहों के सीनियर नेतृत्व की सहमति से होंगे।’’ जीएमआर समूह दिल्ली कैपिटल्स के संस्थापक में से है जबकि जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के साथ 2018 में 50 . 50 साझेदारी की गई जब टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स रखा गया।

जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के क्रिकेट निदेशक बने सौरव गांगुली

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली को जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स ने नया क्रिकेट निदेशक बनाया है । गांगुली आईपीएल में जेएसडब्ल्यू की टीम दिल्ली कैपिटल्स से 2019 में सलाहकार के तौर पर जुड़े और कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम किया । बाद में वह कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक बने ।

गांगुली ने अपनी नयी भूमिका के बारे में यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं जेएसडब्ल्यू समूह और जिंदल परिवार को व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर जानता हूं जिससे यह फैसला लेना आसान हो गया । मुझे खुशी है कि क्रिकेट से जुड़े उनके प्रोजेक्ट में मेरा अनुभव दे सकता हूं ।’’

जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के संस्थापक पार्थ जिंदल ने कहा ,‘दादा के जैसी क्रिकेट की समझ बिरलों में होती है और हमें खुशी है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन का हमें फायदा मिलेगा। अब वह निदेशक के तौर पर जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स में क्रिकेट से जुड़ी हर चीज के प्रमुख होंगे।’ जेएसडब्ल्यू की आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका में एसए 20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम है।

Open in app