IPL Auction 2025: IPL नीलामी का आज दूसरे दिन, पहले दिन इन खिलाड़ियों पर किसी ने नहीं लगाया दांव, पढ़ें अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL Auction 2025: सोमवार को जेद्दा, सऊदी अरब में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी .......

By अंजली चौहान | Updated: November 25, 2024 10:45 IST2024-11-25T10:45:13+5:302024-11-25T10:45:41+5:30

IPL Auction 2025 Today second day of IPL auction no one placed bets on these players on the first day read the complete list of unsold players | IPL Auction 2025: IPL नीलामी का आज दूसरे दिन, पहले दिन इन खिलाड़ियों पर किसी ने नहीं लगाया दांव, पढ़ें अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL Auction 2025: IPL नीलामी का आज दूसरे दिन, पहले दिन इन खिलाड़ियों पर किसी ने नहीं लगाया दांव, पढ़ें अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जेद्दा में ऑक्शन समारोह रखा गया है। सोमवार, 25 नवंबर को आईपीएल नीलामी का दूसरा दिन है। पहले दिन जहां ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी सबसे महंगे बिके वहीं, दूसरे दिन कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया है। 

गौरतलब है कि नीलामी प्रक्रिया दूसरे दिन, सोमवार को 13वें सेट से शुरू होगी, जो 85वें नंबर से शुरू होगी और 116वें नंबर तक जाएगी, उसके बाद त्वरित नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। 

आईपीएल नीलामी 2025 के पहले दिन के अपडेट

24 नवंबर, रविवार को आईपीएल नीलामी में कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी। 10 फ्रैंचाइजी के बीच 72 खिलाड़ी बिके, जिसमें टीमों ने दिन में 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए। रविवार को ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

आईपीएल 2025 नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची

डेविड वार्नर – बल्लेबाज – 2 करोड़ रुपये

देवदत्त पडिक्कल – बल्लेबाज – 2 करोड़ रुपये

जॉनी बेयरस्टो – विकेटकीपर – 2 करोड़ रुपये

वकार सलामखेल – गेंदबाज – 75 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंह – अनकैप्ड बल्लेबाज – 30 लाख रुपये

यश ढुल – अनकैप्ड बल्लेबाज – 30 लाख रुपये

उत्कर्ष सिंह – अनकैप्ड ऑलराउंडर – 30 लाख रुपये

उपेंद्र यादव – अनकैप्ड विकेटकीपर – 30 लाख रुपये

लवनीत सिसोदिया – अनकैप्ड विकेटकीपर – 30 लाख रुपये

कार्तिक त्यागी – अनकैप्ड गेंदबाज – 30 लाख रुपये

पीयूष चावला – अनकैप्ड गेंदबाज – 30 लाख रुपये 30 लाख

श्रेयस गोपाल – अनकैप्ड गेंदबाज – 30 लाख रुपये

Open in app