IPL Auction 2025 Updates: पंत, वेंकटेश, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर 91.50 करोड़ खर्च?, 4 खिलाड़ी पर दे दनादन पैसा ही पैसा

IPL Auction 2025 LIVE Updates: भारतीय हरफनमौला वेंकटेश अय्यर को आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 24, 2024 07:20 PM2024-11-24T19:20:40+5:302024-11-24T19:29:35+5:30

IPL Auction 2025 LIVE Updates KKR buys Venkatesh Iyer for Rs 23-75 crore KL Rahul sold Delhi Capitals 14 crore Pant Rs 27 crore to LSG PBKS 26-75 Shreyas Iyer | IPL Auction 2025 Updates: पंत, वेंकटेश, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर 91.50 करोड़ खर्च?, 4 खिलाड़ी पर दे दनादन पैसा ही पैसा

Venkatesh

googleNewsNext
HighlightsIPL Auction 2025 LIVE Updates: विकेटकीपर को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा। IPL Auction 2025 LIVE Updates: इन 4 खिलाड़ी पर 91.50 करोड़ खर्च हो गए।IPL Auction 2025 LIVE Updates: श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े हैं।

IPL Auction 2025 LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और वेंकटेश अय्यर पर पैसों की बारिश हुई। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ में खरीदा। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। विकेटकीपर को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा। इन 4 खिलाड़ी पर 91.50 करोड़ खर्च हो गए।

 

भारतीय हरफनमौला वेंकटेश अय्यर को आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल नीलामी में 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में पहले दौर में डेविड वॉर्नर और देवदत्त पडिक्कल नहीं बिके है।

पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रुपये पर राइट टू मैच का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही।

अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था। स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। अय्यर और पंत दोनों ने पिछले कुछ साल में विषम परिस्थितियों का सामना किया लेकिन जबर्दस्त साहस का परिचय देते हुए वापसी की।

पंत दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना के बाद सफल वापसी करने में कामयाब रहे जबकि अय्यर ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने की निराशा से उबरते हुए केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया। अय्यर और प़ंत 14 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सत्र में अपनी अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं।

पंजाब किंग्स के नये कोच रिकी पोंटिंग ने कहा ,‘मैंने अभी तक कप्तानी पर श्रेयस से बात नहीं की है। नीलामी से पहले उसे फोन किया था लेकिन उसने उठाया नहीं। वह आईपीएल में सफल कप्तान रहा है और उसके साथ फिर काम करके अच्छा लगेगा।’ बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रूपये की लगाई थी, जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी । लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीद लिया।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लियाम लिविंगस्टोन ने आठ करोड़ 75 लाख खर्च किये। भारत के स्टार खिलाड़ियों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा। दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स से बोली के मुकाबले में बाजी मारी। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा।

फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने दस करोड़ में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को 15 करोड़ 75 लाख में खरीदा।

Open in app