IPL Auction: बैंगलोर को 27.9 करोड़ रुपये में खरीदने हैं 12 खिलाड़ी, जानें अभी टीम में कौन-कौन है शामिल

आईपीएल के अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में 12 जगह खाली है, जिसमें टीम 6 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है।

By सुमित राय | Published: December 17, 2019 09:58 AM2019-12-17T09:58:23+5:302019-12-17T09:58:23+5:30

IPL Auction 2020: Royal Challengers Bangalore squad and purse left ahead of auction | IPL Auction: बैंगलोर को 27.9 करोड़ रुपये में खरीदने हैं 12 खिलाड़ी, जानें अभी टीम में कौन-कौन है शामिल

रॉयल चैलेंजर्स के पर्स में नीलामी में सिर्फ 27.9 करोड़ रुपये ही बचे हैं।

googleNewsNext
Highlights19 दिसंबर को नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स की टीम सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीद सकती है।टीम अपने 12 खाली जगहों के लिए 6 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स की टीम सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीद सकती है, जबकि इसके लिए उसके पर्स में सिर्फ 27.9 करोड़ रुपये ही बचे हैं। टीम अपने 12 खाली जगहों के लिए 6 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है।

नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। इसमें डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, नाथन कूल्टर नाइल, शिमरोन हेटमायेर और टीम साउदी जैसे बड़ी खिलाड़ी शामिल थे।

इसके अलावा बैंगलोर की टीम ने कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, मोईन अली, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम :एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दूबे, उमेश यादव, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज किए गए खिलाड़ी : अक्षदीप नाथ, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, नटाल कुल्टर-नाइल, प्रार्थना रे बर्मन, शिमरोन हेटिमर, टिम साउथी

Open in app