IPL नीलामी: नहीं बिके आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह, पहली बार नहीं मिला कोई खरीदार

IPL auction 2019, Yuvraj Singh: आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को पहली बार कोई खरीदार नहीं मिला है, उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 18, 2018 5:07 PM

Open in App

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को इस बार की नीलामी में झटका लगा है। आईपीएल 2019 की जयपुर में मंगलवार को शुरू हुई नीलामी में 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले युवराज सिंह पर किसी ने बोली नहीं लगाई। 

युवराज सिंह को 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ रुपये और 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह 2014 और 2015 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे। लेकिन इस बार की नीलामी में युवराज के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। 

आईपीएल के 12 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब युवराज सिंह पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी। पिछले सीजन में युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था लेकिन वह 8 मैचों में 65 रन ही बना सके थे। युवराज की बल्ले से ये नाकामी ही उनके न बिकने की वजह बन गई।

किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें नीलामी से ठीक पहले रिलीज कर दिया था। युवराज के नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे युवराज लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। शायद इसी वजह से इस बार किसी ने उन पर बोली नहीं लगाई। युवराज खुद को 2019 वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार मानते हैं लेकिन इस नीलामी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि स्टार खिलाड़ी के करियर का लगभग पटाक्षेप हो चुका है। 

युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 128 मैचों में 24.78 की औसत और 129.68 के स्ट्राइक रेट से 2652 रन बनाए हैं, जिनमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। 

टॅग्स :युवराज सिंहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या