IPL Auction 2019: बेस प्राइस से 42 गुना महंगा बिका ये 'रहस्यमयी स्पिनर', फेंक सकता है सात अलग तरह की गेंदें

Varun Chakravarthy: तमिलनाडु के रहस्यमी स्पिनर के नाम से चर्चित वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ में खरीदते हुए सबको चौंका दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 18, 2018 6:29 PM

Open in App

आईपीएल 2019 की नीलामी में तमिलनाडु के 27 वर्षीय ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती ने तहलका मचा दिया है। जयपुर में मंगलवार को अगले सीजन के लिए हो रही नीलामी में वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी बेस प्राइस (20 लाख रुपये) से 42 गुना ज्यादा कीमत पर 8.40 करोड़ रुपये में खरीदते हुए सभी क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया। 

रहस्यमयी स्पिनर के नाम से चर्चित वरुण ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है लेकिन इस बार की नीलामी में वह जयदेव उनादकट (8.4 करोड़)  के साथ सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। 

वरुण का नाम इस साल हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में चमका था और उन्होंने इस सीजन में मदुरई पैंथर्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। TNPL फाइनल में में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए अपनी छाप छोड़ी थी।

वरुण को अपनी गेंदबाजी में सात तरह की विविधता वाली गेंदें फेंकने के लिए जाना जाता है, और वह गेंदबाजी में ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉप स्पिनर, बल्लेबाज के पैरों की अंगुलियों की तरफ फेंकी गई यॉर्कर गेंदों समेत सात वैरिएशंस का इस्तेमाल करते हैं और किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदों को पढ़ पाना आसान नहीं होता है।

अपनी आर्किटेक्टर की पढ़ाई करने के लिए एक समय क्रिकेट छोड़ देने वाले वरुण को इस समय सबसे बेहतरीन उभरते हुए स्पिनरों में से एक माना जाता है। TNPL के अलावा वरुण ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 9 मैचों में 22 विकेट झटके थे।

IPL 2019 नीलामी: अब तक सबसे महंगे बिके खिलाड़ी

जयदेव उनादकट-8.4 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स) 

वरुण चक्रवर्ती- 8.40 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

सैम कर्रन-7.20 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

कोलिन इनग्राम-6.40 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)

शिवम दूबे- 5 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

अक्षर पटेल-5 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)

कार्लोस ब्रेथवेट-5 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइटराइडर्स)

मोहित शर्मा-5 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

मोहम्मद शमी-4.8 करोड़ रुपये (किग्स इलेवन पंजाब) 

निकोलस पूरन-4.2 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब) 

शिमरोन हेटमायेर-4.2 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

टॅग्स :वरुण चक्रवर्तीआईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या