IPL Auction: भारत के इन पांच अनकैप्ड प्लेयर्स ने चौंकाया, बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा मिले पैसे

वरुण चक्रवती की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन टीमों के बीच उन्हें खरीदने की खूब होड़ दिखी।

By विनीत कुमार | Published: December 18, 2018 9:02 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 2019 के लिए मंगलवार को नीलामी में भारत के अनकैप्ड प्लेयर्स भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। इनमें से कई खिलाड़ियों को बेस प्राइस से बड़ी राशि में फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा। इसमें सबसे बड़ी बोली वरुण चक्रवर्ती पर लगी। सरप्राइज पैकेज के तौर पर उभरे हैं। 

चक्रवती की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन टीमों के बीच उन्हें खरीदने की खूब होड़ दिखी। वह 42 गुणा ज्यादा कीमत 8.40 करोड़ में बिके। वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। वहीं शिवम दुबे पर को भी खरीदने की होड़ टीमों में दिखी। जानिए, टॉप-5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने नीलामी में चौंकाया

शिवम दूबे (5 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा)

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दूबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। शिवम दूबे को बैंगलोर ने उनके बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत पर 5 करोड़ रुपये में खरीदते हुए सबको चौंका दिया। 25 साल के शिवम ने रणजी ट्रॉफी में 139 गेंदों में 114 रन और 128 गेंदों में 110 रन की पारियों के साथ भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 53 रन देकर 7 विकेट झटके थे। 13 टी20 मैच खेल चुके शिवम का स्ट्राइक रेट 147.12 का है। शिवम इसी साल एक टी20 मैच में प्रवीण ताम्बे के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर सुर्खियों में आ चुके हैं।

वरुण चक्रवर्ती (पंजाब ने 8.40 करोड़ में खरीदा)

तमिलनाडु के 27 वर्षीय ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती को उनकी बेस प्राइस (20 लाख रुपये) से 42 गुना ज्यादा कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। रहस्यमयी स्पिनर के नाम से चर्चित वरुण ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वरुण का नाम इस साल हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में चमका था और उन्होंने इस सीजन में मदुरई पैंथर्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। TNPL फाइनल में में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए अपनी छाप छोड़ी थी।

प्रभसिमरन सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ में खरीदा)

प्रभसिमरन सिंह पंजाब के एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया के महान एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं। यह खिलाड़ी हाल में अंडर-23 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में अमृतसर के खिलाफ 298 रनों की पारी खेलकर सुर्खियों में आया था। उन्हें हाल में बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में विकेटकीपिंग के कैंप के लिए भी देश के शीर्ष पांच अंडर-19 विकेटकीपर्स की लिस्ट में चुना गया था, जहां वह किरण मोरे से प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं। 

अनमोलप्रीत सिंह (मुंबई ने 80 लाख में खरीदा)

भारत के पूर्व हैंडबॉल कप्तान के बेटे अनमोलप्रीत सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पंजाब के लिए खेलते हैं। अनमोलप्रीत की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी। अनमोल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। अनमोल अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास मैच में शतक ठोक कर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अनमोल ने जब 2015 में टी20 डेब्यू किया तो वह नॉर्थ जोन से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने।

अक्षदीप नाथ (आरसीबी ने 3.60 करोड़ में खरीदा)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्में अक्षदीप ऑलराउंडर हैं। वह 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के उप-कप्तान थे। उनमुक्त चंद इस टीम के कप्तान थे। नाथ ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था जब उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ गुजरात लायंस की ओर से मैदान पर उतरने का मौका मिला। अक्षदीप का टी20 में स्ट्राइक रेट 122.66 का है और 51 मैचों में वे तीन अर्धशतक जमा चुके हैं।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनवरुण चक्रवर्तीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या