HighlightsIPL 2025 Orange and Purple Cap: शारदुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी।IPL 2025 Orange and Purple Cap: टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।IPL 2025 Orange and Purple Cap: आईपीएल में 20 से कम गेंद में चार बार अर्धशतक बनाकर सबसे ऊपर हैं।
IPL 2025 Orange and Purple Cap: कमाल हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ़ 34 रन देकर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने शारदुल ठाकुर ने पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया। ठाकुर दो मैचों में छह विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। दूसरी ओर निकोलस पूरण ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ी दोनों जगह पहले पायदान पर है। ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के सबसे तेज अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला।
IPL 2025 Orange and Purple Cap: देखें सूची-
1. शारदुल ठाकुरः 06
2 नूर अहमदः 04
3 खलील अहमदः 03
4 क्रुणाल पंड्याः 03
5 रविश्रीनिवासन साई किशोरः 03
एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शारदुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम ने पूरन (छह चौके, छह छक्के) और मिचेल मार्श (सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों से आक्रामक शुरुआत की।
IPL 2025 Orange and Purple Cap: टॉप- 5 खिलाड़ी-
1. निकोलस पूरणः 145
2. मिशेल मार्शः 124
3. ट्रैविस हेडः 114
4. ईशान किशनः 106
5. ध्रुव जुरेलः 103
अंत में अब्दुल समद (आठ गेंद में नाबाद 22 रन) और डेविड मिलर (सात गेंद में नाबाद 13 रन) की नाबाद पारियों से टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पूरन ने एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाकर 18 गेंद में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। वह आईपीएल में 20 से कम गेंद में चार बार अर्धशतक बनाकर सबसे ऊपर हैं।
उनके बाद ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर मैकगुर्क तीन बार ऐसा कर चुके हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 111 रन था और नौ ओवर में उसे जीत के लिए 72 रन बनाने थे। पर नौवें ओवर में पूरन की छह चौके और छह छक्के जड़ित शानदार पारी का अंत हुआ जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर रिव्यू के बाद वह पगबाधा आउट हुए।